Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

नए संसद भवन पर पहलवानों का महिला महापंचायत का एलान, पुलिस ने लिया हिरासत में

Published

on

Mahila Mahapanchayat announced by wrestlers

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत का एलान किया है, जिसके लिए पहलवानों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने महिला महापंचायत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है। वहीं, खाप पंचायतों के आह्वान पर महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने लगे हैं, जिन्हें पुलिस रोककर हिरासत में ले रही है।

अब जानकारी आ रही है कि पहलवानों की महिला सम्मान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी यूपी गेट पहुंचे गए हैं। नए संसद भवन के बाहर पहलवानों द्वारा महिला महापंचायत के ऐलान के बाद सिंघु बार्डर पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। बार्डर पर करीब चार कंपनियां, जिसमें एक महिला प्लाटून भी हैं तैनात है। हर वाहन की पुलिस जांच कर रही है।

महिला महापंचायत के लिए कुछ देर में निकलेंगे पहलवान

साक्षी मलिक ने धरनास्थल से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिन साथियों को पुलिस ने दिल्ली की सीमा पर रोककर हिरासत में ले लिया है। उन्हें छोड़ दें। मैं उनसे शांतिपूर्ण तरीके से जंतर-मंतर की ओर बढ़ने का अनुरोध करती हूं। उन्होंने कहा कि एक ओर नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है तो दूसरी ओर आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या हो रहा है।

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में नए संसद भवन के समक्ष महापंचायत के एलान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी को सुबह 6 बजे पालम स्थित उनके घर से हिरासत में लिया।

Continue Reading

खेल-कूद

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई में तीन दिसंबर को रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर उनके बचपन के 2 अहम शिष्य भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शामिल हुए। सचिन और कांबली को काफी लंबे समय के बाद एक साथ देखा गया। सचिन और कांबली ने क्रिकेट के शुरुआती गुण रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में हासिल किया था। वहीं से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी।

कांबली ने पकड़ लिया था सचिन का हाथ

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर सचिन और कांबली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जब सचिन खुद कांबली के पास जाकर उनसे मिले तो कांबली ने उनका हाथ पकड़ लिया। सचिन को अपने पास देख कांबली भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए वहीं इस दौरान कांबली काफी इमोशनल भी हो गए थे। बाद में उन्होंने सचिन का हाथ तो छोड़ दिया लेकिन वह उन्हें जाते हुए काफी गौर से देख रहे थे।

Continue Reading

Trending