नई दिल्ली। भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा अपनी बेबाक राय और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। ताजा मामले में उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब के कार्यों का महिमामंडन तारीफ करने वालों पर हमला बोला है।
कपिल मिश्रा ने कहा औरंगजेब को बाप मानने वाला न भारत का नागरिक हो सकता है न ही भारत का सगा हो सकता है। गुरु तेग बहादुर जी का हत्यारा, भाई सतीदास, भाई मतीदास, वीर दयाला, जाट वीर गोकुला, बंदा बैरागी, चार साहिबजादों का हत्यारा,
46 लाख से ज्यादा हिंदुओं का कत्ल करने वाला, काशी विश्वनाथ, श्री कृष्ण जन्मभूमि, चौसठ योगिनी मंदिर, बीज मण्डल जैसे 1000 मंदिरों को तोड़ने वाला जिहादी आतंकी है औरंगजेब। औरंगजेब को नायक मानने वालों का प्रतिकार करना हमारा धर्म है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी। इसके बाद से ही माहौल गरमा गया। मामले को लेकर बीते दिनों हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान जमकर पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़फोड़ से हालात बिगड़ गए। इस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
साथ ही वाट्सऐप स्टेटस को डालने वाले तीनों नाबालिग युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हिंदू संगठनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसा फिर ना हो।