Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी के गुर्गे की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई

Published

on

Mukhtar Ansari found guilty

Loading

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उसके गुर्गे और आईएस- 191 के सक्रिय सदस्य जाकीर हुसैन उर्फ विक्की की गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में स्थित डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस-प्रशासन ने रविवार को कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

बीते 11 जून को जंगीपुर के थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके मुताबिक आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी सदस्य व मुस्तफाबाद निवासी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने व अपने और अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक और भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य और समाज विरोधी क्रिया कलाप के द्वारा बेनामी अचल संपत्ति बनाई हैं।

थानाध्यक्ष की इस रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संस्तुति दी। इसके बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की का आदेश दिया। इस क्रम में तहसीलदार सदर लालजी विश्वकर्मा और सीओ सिटी गौरव सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मुनादी कराकर डेढ़ करोड़ कीमत की भूमि भवन को कुर्क किया।

वर्तमान समय में जिला कारागार में हैं बंद

माफिया मुख्तार अंसारी का गुर्गा विक्की उर्फ जाकिर हुसैन वर्तमान समय में गाजीपुर जिला कारागार में बंद हैं। इसके खिलाफ नंदगंज और शहर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। शहर कोतवाली में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत मुकदमा दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद

Published

on

Loading

नोएडा। नोएडा पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 लाख रुपए कीमत के आभूषण, 1 लाख से ज्यादा कैश और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए दोनों बदमाश पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और फिलहाल गुड़गांव में रहकर एनसीआर के अंदर वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 17 नवंबर की रात में थाना सेक्टर 39 इलाके के दादरी रोड शशि चौक कट पर पुलिस बल के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान शशि चौक की तरफ से आते हुए मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया जो नहीं रुके और अगाहपुर सेक्टर 49 की तरफ भागने लगे।

पुलिस बल ने उनका पीछा शुरू किया तो बदमाश सेक्टर 42 के जंगल में घुस गये। बदमाशों ने पीछे से आ रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किये। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गये।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाशों के नाम नूरजमाल शेख, जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल और राजकुमार विश्वास जनपद मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल पता चले हैं। इन दोनों पर थाना सेक्टर 39 से 25-25 हजार रुपये के इनामी घोषित हैं। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे .315 बोर, 2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी व एक लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह कई दिनों से वांछित चल रहे थे पुलिस को उनके तलाश थी।

Continue Reading

Trending