खेल-कूद
पहलवानों ने खत्म किया आंदोलन, बृजभूषण सिंह बोले- अदालत अपना काम करेगी
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल होने और पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ विरोध वापस लेने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। मामला अदालत में है और अदालत अपना काम करेगी।
बता दें कि सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया है। प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा है कि वे अब सड़कों पर नहीं, कोर्ट में लड़ेंगे।
सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों ने ट्वीट के जरिए बयान जारी किया है। तीनों प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी, विनेश और बजरंग पुनिया ने कहा है कि पहलवानों ने अपनी तरफ से आरोप पत्र दायर करने का वादा पूरा किया हुआ है।
पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट किया-सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता। लेकिन यह लड़ाई अब सड़क पर नहीं अदालत में लड़ी जाएगी। पहलवान अब 11 जुलाई के चुनाव को लेकर सरकार द्वारा किए गए वादे के पूरा होने का इंतजार करेंगे। उसके बाद आपसे विचार-विमर्श करने के बाद अदालत का रुख करने का फैसला लेंगे। यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है आखरी दम तक न्याय को लेकर संघर्ष करते रहेंगे।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी