मुंबई। महाराष्ट्र में बहुत बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में ताकत के लिए रस्साकशी जारी है। इस बीच रविवार को NCP नेता अजित पवार ने अपने आवास पर NCP नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। इस मीटिंग के बाद अजित पवार सीधे राजभवन पहुंच गए। बताया गया है कि अजित एनडीए में शामिल होने वाले हैं और इसके लिए राकांपा के अपने समर्थन वाले विधायकों का पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे हैं।
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM और देवेंद्र फड़णवीस भी राजभवन पहुंच गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजभवन पहुंचे अजित पवार के साथ पहले से ही राकांपा के कई विधायक मौजूद हैं। एनडीए को समर्थन देने के बाद अजित पवार और छगन भुजबल सरकार में मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि अजित पवार को डिप्टी CM के अलावा छगन भुजबल, अनिल पाटिल व दिलीप पाटिल को भी मंत्री बनाया जा सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि 29विधायक अजीत पवार के साथ हैं।