अन्य राज्य
महाराष्ट्र: पहले उद्धव ठाकरे ध्वस्त, अब शरद पवार भी पस्त; बीजेपी मस्त
मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा के प्रमुख विपक्षी दलों में से एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में फूट पड़ गई है। NCP राकांपा नेता अजित पवार ने आज रविवार को ही अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए।
अजित यहां महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। बताया गया है कि अजित पवार के पास राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन है।
इन मंत्रियों ने ली शपथ
अजित पवार के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे थे। अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा के कई मंत्री भी शामिल किए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल रहे।
इसके अलावा जिन नेताओं के मंत्रीपद लेने की अटकलें हैं, उनमें हसन मुश्रिफ, दिलीप वल्से पाटिल, धनंजय मुंडे, अदिति तत्करे, अनिल भाईदास पाटिल, बाबूराव अतराम और संजय बंसोडे शामिल हैं।
कब पड़ी एनसीपी में दरार
एनसीपी में दरार उस समय शुरू हुई, जब पार्टी का 25वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा था। दरअसल, एनसीपी के स्थापना दिवस समारोह में अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा एलान किया था। पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया था। जबकि भतीजे अजित पवार को लेकर कोई एलान नहीं किया गया। पवार की ओर से हुए एलान में सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी भी दी गई।
अन्य राज्य
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा
भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के एक दंपति ने यहां अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेच दिया। यह घटना भुवनेश्वर के सिसुपालगढ़ इलाके की है, जहां यह दंपति दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। उन्होंने अपनी बेटी को पुरी जिले के पिपिली इलाके के एक दंपति को बेच दिया।
जानिए क्या थी पूरी घटना ?
एक चौंकाने वाली घटना में, ओडिशा के भुवनेश्वर में एक 4 वर्षीय लड़की को उसके माता-पिता द्वारा 40,000 रुपये में बेचे जाने के बाद बडागडा पुलिस ने बचाया। पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले आरोपी दंपत्ति और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी दंपत्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसने अपनी चार वर्षीय बच्ची को पिपिली में एक अन्य निःसंतान दंपत्ति को बेच दिया। बडागडा पुलिस स्टेशन प्रभारी तृप्ति रंजन नायक के अनुसार, दोनों बडागडा नीति सीमा के तहत दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे।
दंपति ने कबूला जुर्म
चाइल्डलाइन के निदेशक बेणुधर सेनापति ने जानकारी देते हुए कहा, “यह बच्ची बेची जाने वाली व्यक्ति की पहली पत्नी से है, जिसे उसने छोड़ दिया था। फिर उसने दूसरी शादी कर ली। दंपति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और यह कानूनी अपराध है।” पुलिस और चाइल्डलाइन अधिकारियों ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी