Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

बांग्लादेश: तमीम इकबाल के 16 साल लंबे करियर का अंत, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Published

on

End of Tamim Iqbal 16-year-long career

Loading

ढाका। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। तमीम का यह फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि तीन महीने बाद वनडे विश्व कप शुरू होने वाला है। तमीम वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में बांग्लादेश की हार के बाद तमीम ने यह फैसला लिया। तमीम प्रेस कान्फ्रेंस में काफी भावुक थे। नम आंखों से उन्होंने अपने 16 साल लंबे करियर को रोकने का फैसला किया। पत्रकारों की भीड़ से घिरे तमीम की आंखों से आंसू निकल रहे थे।

तमीम ने कहा, ”यह मेरे लिए अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मैं इस क्षण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं अपनी टीम के सभी साथियों, कोचों, बीसीबी अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी लंबी यात्रा में मेरे साथ रहे। उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा।

मैं प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार और मुझ पर विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए आपकी प्रार्थनाएं मांगना चाहता हूं। कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।”

2007 विश्व कप में दिलाई थी टीम को जीत

बांग्लादेश की टीम ने वनडे में नए कप्तान के नाम का अभी एलान नहीं किया है। शाकिब अल हसन टी20 और लिटन दास टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। 34 साल के तमीम ने पिछले साल टी20 को अलविदा कहा था। वह अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की सीरीज में खेले थे।

तमीम ने फरवरी 2007 में वनडे डेब्यू के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की प्रतिष्ठित जीत में मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। वह अपने देश के लिए सबसे अधिक वनडे रन (8313) और शतक (14) लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

विश्व कप में क्वालिफाई कराया

तमीम ने 70 टेस्ट मैचों में दस शतकों के साथ 5134 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 38.89 रहा। तमीम ने कप्तान के रूप में 37 वनडे मैचों में से 21 जीते हैं और उन्होंने बांग्लादेश को वनडे सुपर लीग में तीसरे स्थान पर पहुंचाया था। इससे भारत में होने वाले विश्व कप के लिए टीम सीधे क्वालिफाई कर गई। उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश की कप्तानी भी की।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending