नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। बारिश शनिवार से ही जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया है। इसी को देखते हुए कल सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
40 साल का रेकॉर्ड टूटा
बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। सफदरजंग स्टेशन पर रेकॉर्ड 153 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले सफदरजंग मे 25 जुलाई 1982 को 169.9 एमएम बारिश हुई थी। मिंटो ब्रिज अंडरपास पर यातायात रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी गई है, क्योंकि वहां जलभराव है।
बारिश को लेकर मौसम विभाग का अपडेट
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के प्रमुख चरण सिंह ने बताया कि दिल्ली में कल की तुलना में बारिश की तीव्रता आज कम होगी लेकिन दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 4-5 दिन दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है।
करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले उप्र के फिरोजाबाद निवासी महीपत की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शनिवार की है।