झारखण्ड
झारखण्ड: मुस्लिम युवकों ने रुकवाई हिंदू शादी, कहा-बैंड बाजा बंद करो अजान का वक्त है
पिंड्राजोरा (बोकारो- झारखण्ड)। झारखण्ड के बोकारो जनपद के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के संथालडीह गांव में कल रविवार को शादी का विधि विधान संपन्न कराने को बाजा बजाकर मंदिर जा रहीं महिलाओं को मुस्लिम युवाओं ने रास्ते में रोक दिया। स्वजनों से हाथापाई भी की, इससे दो समुदायों में विवाद हो गया। विरोध में गांववालों ने रास्ता बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों संग बैठक कर विवाद को सुलझाया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के कमल महतो की बेटी का विवाह था। उनके घर की महिलाएं कन्या को लेकर जल सहन नेग संपन्न कराने के लिए गाजे-बाजे के साथ गांव से काली मंदिर जा रहे थे। मस्जिद के पास कई मुस्लिम युवकों ने उनका रास्ता रोक दिया। कहा कि जाना है तो बाजा बंद कर दूसरे रास्ते से जाओ।
अजान का वक्त था इसलिए कराया गया बंद
विरोध करने पर उन लोगों ने बाजावाले व घर के पुरुषों संग हाथापाई की। विवाद बढ़ा तो ग्रामीण कमल महतो के पक्ष में पहुंच गए। सूचना पिंड्राजोरा थाना तक पहुंची। थाना प्रभारी दीपक कुमार साह घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति को देखकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया। मुस्लिम युवाओं के विरोध के कारण दूसरे रास्ते से महिलाओं को जाना पड़ा। विरोध कर रहे युवाओं ने बताया अजान का वक्त था इसलिए बाजा बंद करने को कहा था।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
इधर, शादी के विधि-विधान में खलल डालने से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य पथ को ईंटें रखकर बंद कर दिया। रास्ता खुलवाने और भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए डीएसपी, सेक्टर 12 थाना प्रभारी, चास थाना प्रभारी, चास मुफ्फसिल थाना प्रभारी, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि माथुर मंडल, जेएमएम नेता किरण बाउरी ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने सुलहनामा पत्र पर हस्ताक्षर कराया।
झारखण्ड
पीएम मोदी का झारखंड में चुनावी दौरा, विपक्ष पर गरजे प्रधानमंत्री
झारखंड। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले पीएम मोदी झारखंड दौरे पर आए हैं. उन्होंने गुमला में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी जनसभा में लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, झारखंड की पहचान बचाने के लिए, महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश में बीजेपी सरकार जरूरी है. बता दें, रविवार को बीजेपी मोदी ने पहले बोकारो और गुलाम में चुनावी सभी की है. वहीं उनका राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो है.
केंद्र की तरफ से झारखंड को मिल रहा है पूरा मदद
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था. उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे. 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए.
एनडीए सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है: PM मोदी
हम पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे झारखंड के किसानों के बैंक खातों में भेजते हैं और पूरे के पूरे उन्हें मिलते हैं. ऐसे ही हाइवे, रेलवे और एयरपोर्ट के कितने ही काम होते हैं, जिसपर केंद्र सरकार सीधे खर्च करती है, किसी को बीच में से कट करने का मौका ही नहीं मिलता. झारखंड में भी हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. भाजपा-NDA सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं. सिंदरी का खाद कारखाना भी तो पहले की सरकारों की कुनीति की वजह से बंद हो गया था. हमने सिंदरी खाद कारखाने को शुरू करवाया.इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है.
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार