श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है। इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह शहीद दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि देने ने लिए कब्रिस्तान जाना चाहती थी। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के नेता के घर के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद से जुड़े मामले में आज वीरवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ने दक्षिण कश्मीर जिले के उगेरगुंड और ड्रेच गांवों में छापेमारी की। इस दौरान कुछ आवश्यक दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरण मिले हैं।
SIA ने पुंछ से जुड़े मामलों के जुटाए दस्तावेज
स्टेट इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (SIA) पुंछ जिले से जुड़े नारको टेररिज्म मामलों की जांच कर रही है। बुधवार को टीम ने पुंछ थाने से कुछ मामलों के दस्तावेज जुटाए। सूत्रों के अनुसार एसएसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में आई एसआईए टीम पुंछ जिला जेल में बंद नारको टेररिस्ट रफी लाला से पूछताछ करेगी।
रफी लाला को रिमांड पर लेकर जम्मू मुख्यालय ले जाएगी। रफी जिले के सबसे बड़े नारको टेररिज्म मामले का मुख्य आरोपी है। सुरक्षा बलों ने उसके घर से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, विदेश मुद्रा, ड्रग्स और हथियार बरामद किए थे। वहीं, पिछले माह करमाडा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 30 किलोग्राम ड्रग्स और हथियार बरामद किए थे।