Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, असेंबली दो बजे तक स्थगित; बीजेपी विधायक मार्शल आउट

Published

on

Fierce uproar in Bihar Assembly Today

Loading

पटना। बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के आज आखिरी दिन जमकर हंगामा देखने को मिला। हालात ऐसे हो गए कि शुरू होते ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा में बीजेपी नेताओं के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

इस दौरान लालगंज विधायक संजय सिंह को मार्शल आउट किया गया। खुद स्पीकर ने हंगामा करने वालों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। बावजूद इसके हंगामा नहीं थमा तो सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा में हंगामे के आसार पहले से ही लग रहे थे। जिस तरह से गुरुवार को बीजेपी की ओर से निकाले गए विधानसभा मार्च पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ और जहानाबाद के पार्टी नेता विजय सिंह की मौत हुई, उस पर बवाल बढ़ना तय है। बीजेपी आज पूरे बिहार में काला दिवस मना रही है।

ये तय माना जा रहा था कि बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है। विधानसभा में भी इस मुद्दे की गूंज दिखाई दी और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित हो गई।

10 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र

10 जुलाई को विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज हुआ। लगातार शिक्षक भर्ती, तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग समेत अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी सूबे की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सदन चलाने की काफी कोशिश की गई लेकिन हंगामा नहीं टला। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही किसी भी दिन सुचारू ढंग से आगे नहीं बढ़ सकी।

बीजेपी के प्रोटेस्ट में पुलिस का लाठीचार्ज

इसी बीच कल गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने विधानसभा मार्च निकाला। जिसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसद समेत कई नेताओं पर भी लाठियां पड़ी। इसी लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह के निधन को लेकर हंगामा तेज होता जा रहा है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के समय ‘जंगलराज’ की उत्पत्ति हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ‘जंगलराज रिटर्न’ ला रहे हैं।

बीजेपी नेता की मौत पर पार्टी मना रही काला दिवस

बीजेपी ने गुरुवार की घटना के विरोध में आज काला दिवस मना रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जबसे ममता बनर्जी जी के संरक्षण में गए हैं तब से पश्चिम बंगाल की तरह यहां भी लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी ने एक वीर साथी गंवाया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कारण महामंत्री विजय सिंह की हत्या हुई है। शनिवार को सभी जिला और प्रखंडों में बीजेपी धरना देगी और दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

प्रादेशिक

ऋणी गरीब लोगों के लिए सहकारी बैंकों की वन टाइम सेटलमेंट नीति को बदलने पर विचार किया जाएगा: सुखविंदर सिंह सुक्खू

Published

on

Loading

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ऋणी गरीब लोगों के लिए सहकारी बैंकों की वन टाइम सेटलमेंट नीति को बदलने पर विचार किया जाएगा।

विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वन टाइम सेटलमेंट के मामले 10 लाख रुपये से ऊपर के कर्ज के लिए भी लागू रहेंगे। पिछली सरकार ने पॉलिसी लाई तो कुछ ने फायदा उठाया और कुछ ने नहीं। ऐसे लोग जिनका लोन 10 लाख या इससे ऊपर हो गया। गरीब लोग जो ऋणी हैं, उनके लिए विचार करेंगे कि उन्हें कैसे राहत मिले। यह नीति न केवल सहकारी बैंक बल्कि राज्य कृषि सहकारी बैंक में भी लागू होगी।

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरा अध्ययन करने के बाद होटलों और भवनों के अतिक्रमण पर संबंधित संचालकों को एकमुश्त राहत देगी। कहा कि जिनके एटिक बने हैं, उनका पूरा अध्ययन करेंगे। देखा जाएगा कि उनके लिए क्या किया जा सकता है। कानून की परिधि में रहकर ही विचार किया जा सकता है। इस बारे में पहले रिटेंशन पॉलिसी भी आ चुकी है। कोर्ट का भी इस पर फैसला आया है। एटिक बनाई है तो उसे रेगुलर करने का नियमानुसार काम होगा।

 

Continue Reading

Trending