Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘जहरीला’ मौलाना अंजेम चौधरी लंदन में अरेस्‍ट, आतंकियों के साथ रिश्‍ते का आरोप

Published

on

Maulana Anjem Chowdhary arrested in London

Loading

लंदन। ब्रिटेन की पुलिस ने नफरत का जहर उगलने वाले ‘जहरीले’ मौलाना अंजेम चौधरी को आतंकियों के साथ रिश्‍ते के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को लंदन पुलिस ने अलसुबह पूर्वी लंदन में अंजेम चौधरी के घर पर धावा बोला और उसे अरेस्‍ट कर लिया।

इसके करीब 7 घंटे बाद ब्रिटेन के आतंकवाद निरोधक दस्‍ते ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से कनाडा से आए एक और शख्‍स को अरेस्‍ट कर लिया है। इन दोनों पर ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सदस्‍य होने का संदेह है। अंजेम चौधरी ब्रिटेन में खलीफा शासन लागू करना चाहता है। यही नहीं मौलवी अक्‍सर ब्रिटेन में रह रहे हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलता रहता है।

ब्रिटेन पुलिस ने पिछली रात पूर्वी लंदन में तीन जगहों की तलाशी ली है। पेशे से वकील अंजेम चौधरी कई वर्षों से ब्रिटेन का सबसे प्रभावी मुस्लिम चरमपंथी रहा है। अंजेम को आईएसएस के लिए समर्थन जुटाने पर साल 2016 में साढ़े 5 साल के लिए जेल में डाल दिया गया था।

जेल से रिहा होने के बाद एक बार से अंजेम चौधरी जहरीले बयान देने लगा है। उसने इस साल जनवरी महीने में अपनी आत्‍मकथा में ब्रिटेन के राजकुमार हैरी को अफगानिस्‍तान में तालिबान के 25 लड़ाकुओं को मार गिराने का जिम्‍मेदार बताया था।

भाषण देने, मोबाइल रखने पर लगा था बैन

ब्रिटेन पुलिस के प्रवक्‍ता ने कहा, ‘आतंकवाद निरोधक दस्‍ते नेदो लोगों को आतंकी अपराधों के संदेह में अरेस्‍ट किया है। इन पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सदस्‍य होने का संदेह है। उन्‍हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभी तलाशी अभियान चला रही है।’

अंजेम चौधरी ब्रिटेन में रह रहे हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच नफरत फैलाता रहता है। उस पर ब्रिटेन में मुस्लिम युवाओं की एक पूरी पीढ़ी को कट्टरपंथी बनाने का आरोप है। ब्रिटेन में उसके सार्वजनिक जगहों पर भाषण देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

इसके अलावा अंजेम चौधरी को मोबाइल तथा इंटरनेट इस्‍तेमाल करने से भी रोक दिया गया था। हाल ही में उसके खिलाफ लगे प्रतिबंधों को खत्‍म कर दिया गया था। इन प्रतिबंधों के हटने के बाद एक बार फिर से अंजेम चौधरी आतंकी गतिव‍िधियों में लिप्‍त हो गया था।

अंजेम चौधरी मुस्लिम युवाओं को हिंसा के लिए उकसाता था। ब्रिटेन के लिसेस्‍टर इलाके में मुस्लिम 18.6 फीसदी और हिंदू 15 फीसदी रहते हैं। इनमें से ज्‍यादातर भारत के गुजरात राज्‍य के हैं। इस इलाके में पिछले दिनों जमकर हिंसा हुई थी जिसमें अंजेम चौधरी की भूमिका सामने आई थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।

जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।

Continue Reading

Trending