लखनऊ। कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम ने बलिदानियों के स्वजनों से भी मुलाकात कर उनका सम्मान किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस युद्ध में हमारे जांबाजों ने अपनी जांबाजी से पाकिस्तानियों को खदेड़ दिया था। वैश्विक स्तर पर भारतीय सेना का लोहा सभी ने माना था। उस दौर में कुछ सवाल भी उठे थे, लेकिन आज प्रत्येक भारतवासी की सुरक्षा की गारंटी है।
सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ये नया भारत है। इस भारत में आतंकवाद और घुसपैठ के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप हम सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो 2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होगी।
सीएम योगी ने लखनऊ के कारगिल शहीद वाटिका में बलिदानी परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, रायफल मैन सुनील जंग की मां बीना महत, लांस नायक केवल नंद द्विवेदी की पत्नी कमला द्विवेदी और मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्य प्रकाश शर्मा को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश के अंदर 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान और पूर्व के युद्ध और इसके बाद भी रक्षा करते हुए शहीद होने वाले परिवार का अभिनंदन करता हूं। एक विषम परिस्थितियों में कारगिल युद्ध लड़ा गया था। केंद्र और राज्य सरकार उन सभी तबके तक पहुंच रही है, जो अब तक वंचित था।
उन्होंने कहा बलिदान अमूल्य है अविस्मरणीय है और अभिनंदनीय है। प्रदेश सरकार ने बलिदानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने की व्यवस्था दी है। राज्य सरकार भी अपने स्तर पर 50 लाख रूप ये परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मार्ग का नाम भी उनके नाम कर रहे है।