पटना। मणिपुर हिंसा को लेकर देश में मचे सियासी बवाल के बीच भाजपा को बिहार में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, बिहार भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा ने तमाम आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। उन्होंने इस इस्तीफे का कारण मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार का रवैया बताया है।
इतना ही नहीं, विनोद शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और मणिपुर सीएम के खिलाफ पटना में पोस्टर लगवाएं हैं। जिसमें उन्होंने लिखावाया ‘बेटी बचाओ का नारा देनेवाली मोदी सरकार शर्म करो।’ अपने पत्र में शर्मा ने मणिपुर सीएम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाने और पीएम मोदी द्वारा मणिपुर सीएम को बर्खास्त नहीं करने पर नाराजगी जताई है।
विनोद शर्मा ने पत्र में लिखा मणिपुर में भारतीय बेटियों को निर्वस्त्र कर जुलुस में सड़कों पर घुमाए जाने और मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री की ओर से 80 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं करने और प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं किए जाने के कारण पूरे विश्व में भारत का चेहरा शर्मासार हुआ।
उन्होंने लिखा मैं अपने सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं। मैं राष्ट्र प्रेम, बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का झांसा देने वाली भाजपा में कार्य कर मैं अपने को कलंकित महसूस कर रहा हूं। अगर प्रधानमंत्री मोदी जी में थोड़ी सी इंसानियत होती तो तत्काल मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को बर्खास्त कर देते या प्रधानमंत्री पद से खुद इस्तीफा दे देते। अतः आपसे आग्रह है कि मेरा इस्तीफा तत्काल स्वीकार करें।