Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व खुफिया अधिकारी का दावा- अमेरिका के पास हैं एलियंस के शव व UFO Spacecraft

Published

on

Former intelligence officer David Grusch claims

Loading

वॉशिंगटन। एलियंस को लेकर कई सालों से वैज्ञानिक इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि क्या इस ब्रह्मांड में इंसानों के अलावा एलियंस (परग्रहवासी) की भी मौजूदगी है। एक सवाल यह भी है कि क्या धरती पर नासा या अमेरिकी अधिकारियों के पास एलियंस से जुड़े सबूत मौजूद हैं?

अमेरिका के पूर्व अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अब अमेरिकी वायु सेना के पूर्व खुफिया अधिकारी (सेवानिवृत्त) व व्हिसलब्लोअर मेजर डेविड ग्रुश (David Grusch)  ने खुलासा किया है कि अमेरिकी सरकार के पास यूएफओ का अंतरिक्ष यान है।

ग्रुश ने एक कांग्रेस समिति के सामने यह भी खुलासा किया कि अमेरिकी सरकार के पास Unidentified flying object  (UFO) से जुड़े कुछ सबूत मौजूद है। पूर्व खुफिया अधिकारी ने कल बुधवार को कांग्रेस में गवाही दी कि अमेरिका दशकों से उड़नतश्तरियों (UFO) को पकड़ने की बात छुपा रहा है। हालांकि, पेंटागन ने उनके दावों का खंडन किया है।

अमेरिका के पास है यूएफओ का अंतरिक्ष यान 

डेविड ग्रुश ने कहा कि मैं कांग्रेस से इस मामले की जांच करने का आग्रह करता हूं। मैं तथ्यों के साथ बात कर रहा हूं। उन्होंने गवाही दी और दावा किया कि अमेरिका के पास यूएफओ का अंतरिक्ष यान (Alien spacecraft) है।

अंतरिक्ष यान से किए गए शव बरामद

ग्रुश ने दक्षिण कैरोलिना के प्रतिनिधि नैन्सी मेस को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त विदेशी अंतरिक्ष यान से शव बरामद किए हैं जो एलियंस के हैं। सांसदों ने अधिक जानने के लिए ग्रुश और अन्य अधिकारियों से बंद कमरे में बात करने की इच्छा व्यक्त की।

पेंटागन ने क्या कहा

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग) ने कहा था कि उसे दुर्घटनाग्रस्त विदेशी अंतरिक्ष यान के दावों को साबित करने के लिए कोई सत्यापन योग्य जानकारी नहीं मिली है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।

जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।

Continue Reading

Trending