नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक-2023 पेश कर दिया। विधेयक पर बुधवार को चर्चा होगी। ये विधेयक कुछ महीनों पहले जारी अध्यादेश की जगह लेगा। मौजूदा विधेयक में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जब मंगलवार को इस विधेयक को लोकसभा में पेश कर रहे थे, तब विपक्षी दल जोरदार हंगामा कर रहे थे। हंगामे और नारेबाजी के बीच इस विधेयक को पेश किया गया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विधेयक को संघीय ढांचे के विरुद्ध बताया है।
ना NDA के साथ, ना I.N.D.I.A गठबंधन के साथ: KCR
इस बीच तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम न तो किसी के साथ हैं और न ही किसी के साथ रहना चाहते हैं। हम अकेले नहीं हैं और हमारे दोस्त भी हैं। नया INDIA क्या है? वे 50 साल तक सत्ता में रहे, कोई बदलाव नहीं हुआ।
चर्चा नहीं करना चाह रहा विपक्ष
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के सांसद चर्चा करने के लिए नहीं आ रहे, वे चर्चा से भाग रहे हैं। उनको जनता, देश से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाने के लिए चुना गया, लेकिन वे (विपक्ष) शायद सदन को गंभीरता से नहीं लेते। वे मणिपुर तो जा सकते लेकिन पश्चिम बंगाल, राजस्थान नहीं जाएंगे।
विपक्षी दलों की बैठक जारी
सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद हैं।