नेशनल
PM मोदी आज UP के सांसदों के साथ करेंगे बैठक, देंगे चुनाव-2024 की टिप्स
लखनऊ। भारतीय राजनीति में यह कहा जाता हिया कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है देश के इस सबसे बड़े सूबे की 80 लोकसभा सीटें ही काफी हद तक यह तय कर देती हैं को दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा? इसीलिए भाजपा यूपी सभी सीटों पर फोकस कर रही है। भाजपा की नजर लोकसभा चुनाव 2019 में हारी हुई 14 सीटों पर भी है। 2024 के चुनाव में पार्टी इन सीटों पर भी परचम लहराना चाहती है।
इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के सांसदों के साथ चर्चा करेंगे और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और रोडमैप तय करेंगे। आज शाम 6.30 बजे उप्र के सांसदों के साथ बैठक का समय तय किया गया है। आज दो अगस्त को अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्रों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयार की जा रही रणनीति पर चर्चा करेंगे।
उप्र में एनडीए के 66 सांसद हैं जिनमें 64 भाजपा और दो अपना दल (एस) के हैं। पश्चिम, ब्रज व कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रों के सांसदों के साथ होने वाली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक की मेजबानी केंद्रीय मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल करेंगी। भाजपा ने उप्र की सभी 80 लोक सभा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। प्रदेश की 14 सीटें पार्टी के कब्जे से बाहर हैं। इन सीटों को जीतने के लिए पार्टी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
इन 14 सीटों पर है खास फोकस
लालगंज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, रायबरेली, जौनपुर, गाजीपुर, घोसी, मैनपुरी, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, सहारनपुर, नगीना और बिजनौर लोकसभा सीट 2019 में बीजेपी के हाथ नहीं लगी थीं। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा इन 14 सीटों पर कमल खिलाने में खास फोकस कर रही है। इन सीटों की निगरानी की जिम्मेदारी भी भाजपा के बड़े नेताओं को सौंपी जा चुकी है।
नड्डा की नई टीम में उप्र सबसे भारी
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में उत्तर प्रदेश के आठ चेहरे शामिल किए गए हैं। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लोकसभा सदस्य रेखा वर्मा के साथ ही विधान परिषद सदस्य मनोनीत किए गए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. तारिक मंसूर को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह व डा.राधा मोहन दास अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री और सुरेंद्र सिंह नागर को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। रेखा वर्मा और अरुण सिंह की तरह राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का भी नई टीम में ओहदा बरकरार रखा गया है।
जातीय और सामाजिक समीकरण को पार्टी ने साधा
सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उप्र के सबसे ज्यादा आठ चेहरों को शामिल करके जेपी नड्डा ने भाजपा के मिशन 2024 में यहां के महत्व को रेखांकित कर दिया था। इन चेहरों की बदौलत भाजपा ने लोक सभा चुनाव में अपने लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण उप्र में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को साधने की तो कोशिश की ही है, यह भी संकेत दिया है कि वह अपने समर्पित कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का ध्यान रखती है। टीम नड्डा में शामिल किए गए प्रदेश के इन चेहरों में एक ब्राह्मण, दो ठाकुर, दो बनिया, दो पिछड़ा वर्ग और एक मुस्लिम हैं।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल3 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर