प्रादेशिक
नूंह की रोहिंग्या बस्ती में अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर, कई युवक हिंसा में थे शामिल
नूंह। हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सरकार का बुलडोजर चलने लगा है। गुरुवार को नूंह के तावडू नगर की मोहम्मदपुर रोड स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये लोग भी 31 जुलाई को नूंह हिंसा में शामिल थे।
इस दौरान महिला पुलिस बल सहित रैपिड एक्शन फोर्स की 2 कंपनियों की मदद से अवैध रूप से बसाई गई कॉलोनी को कब्जा मुक्त कर दिया गया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के निर्देश पर यह है अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। हालांकि कुछ महिलाओं ने इसका विरोध भी करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध ठंडा पड़ गया।
बांग्लादेश से आए रोहिंग्या पर हिंसा का शक
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनमें बांग्लादेश से आए लोग अवैध तरीके से रह रहे थे और इनमें काफी सारे लोगों के हिंसा में शामिल होने की जानकारी मिली थी। जिनमें रोहिंग्या भी शामिल हैं। इसके बाद प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई।
घुसपैठियों के रहने की थी सूचना
नूंह के SP नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि अवैध रूप से बसी इस बस्ती में कई घुसपैठिए होने की सूचना मिल रही थी। इस दौरान करीब 4 घंटे चली कार्रवाई में 200 से अधिक झुग्गियों को जमीदोंज किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी इस तरह के संदिग्ध कॉलोनियां अवैध रूप से बसाई गई हैं, सभी को खाली कराया जाएगा।
महिलाएं बोली- हमें कोई नोटिस नहीं दिया
इन झुग्गियों में रहने वाली महिला अख्तरी, रफीकन, रहमती, दीपाली आदि ने बताया कि झुग्गियां हटाने से पहले उनको कोई नोटिस नहीं दिया गया। अब ऐसे में वह जाएं तो कहां जाएं। ऊपर से हो रही बरसात में उन्हें खुले में पटक दिया है।
झारखण्ड
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से लोगों को लाकर राज्य में प्रचार कराने का आरोप लगाया है।
जेएमएम नेता ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने व्हिस्पर कैंपेन के लिए यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा के लोगों का इस्तेमाल कर रही है। ये बाहरी लोग चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं और हमारे मतदाताओं के बीच झूठी बातें फैलाकर उनके अंदर डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे कैंपेन के खिलाफ डटकर लड़े और उनकी कोशिशों को नाकाम कर दें। हेमंत सोरेन में बीजेपी पर हर विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। JMM ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी एक वीडियो साझा किया है।
रविवार को हेमंत सोरेन में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है। हमने अपनी योजनाओं का लाभ हर जाति-हर वर्ग को दिया। कभी किसी में भेदभाव नहीं किया और न कभी कोई भेदभाव करेंगे. हमारे राज्य में मांईयां योजना का लाभ हर वर्ग की महिला को मिल रहा है।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल