बिजनेस
अगस्त में इन बैंकों ने महंगा किया लोन, ग्राहकों को देनी होगी ज्यादा EMI
नई दिल्ली। पिछले साल लोन की ब्याज दर काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके पीछे की वजह आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाना था लेकिन पिछली तीन मॉनेटरी पॉलिसी में केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। हालांकि, कुछ बैंक द्वारा ब्याज को अभी बढ़ाया जा रहा है।
अगस्त में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ओर से MCLR को बढ़ाया गया है। MCLR वह दर होती है, जिसके आधार पर बैंक कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दर तय करते हैं। MCLR दर बढ़ाने से ग्राहकों पर EMI (Equated monthly installment) का बोझ बढ़ेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सभी अवधि के एमसीएलआर में 5 आधार अंक (0.05 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की गई है। ये नई दरें 12 अगस्त, 2023 से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद एक साल का एमसीएलआर 8.00 प्रतिशत हो गया है।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक की ओर से कुछ चुनिंदा अवधि के एमसीएलआर में 15 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है। ये नई दरें 7 अगस्त से लागू हो गई हैं। बैंक द्वारा ओवरनाइट एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया गया था। ये पहले 8.25 प्रतिशत था। एक महीने के एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.45 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.30 प्रतिशत था।
वहीं, तीन महीने के एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। इस कारण ये 8.60 प्रतिशत से बढ़कर 8.70 प्रतिशत हो गया है। छह महीने के एमसीएलआर को 5 आधार अंक 8.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है। एक साल का एमसीएलआर को 5 आधार अंक बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 9.05 प्रतिशत था। एक साल से अधिक के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
ICICI Bank की ओर से सभी अवधि एमसीएलआर को 5 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद एक साल का एमसीएलआर 8.40 प्रतिशत, तीन और छह महीने का एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत और 8.80 प्रतिशत हो गया है।
बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुछ चुनिंदा अवधि के एमसीएलआर में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर 7.95 प्रतिशत, तीन और छह महीने का एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत है। एक साल एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल29 minutes ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भाई-भतीजावाद खत्म कर सरकार कर रही निष्पक्ष-पारदर्शी भर्तियां : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
झारखण्ड3 days ago
जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया