Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

निश्चित रूप उन्‍हें टी20 WC में खेलना चाहिए: संजय बांगड़ ने की कोहली की वकालत

Published

on

Sanjay Bangar advocates for Kohli

Loading

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ का मानना है कि विराट कोहली की शैली, अनुभव और दबाव में प्रदर्शन करने के क्षमता को देखते हुए उन्‍हें आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में खेलना चाहिए। बांगड़ चाहते हैं कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में कोहली भारतीय टीम का हिस्‍सा हो। पता हो कि वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 4 जून से 30 जून 2024 तक टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन होगा।

ध्‍यान दिला दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में हिस्‍सा लिया था, जहां टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में समाप्‍त हुआ था। मेलबर्न में विराट कोहली की पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की मैच विनिंग पारी क्रिकेट फैंस लंबे समय तक नहीं भूल सकेंगे। हालांकि, टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के बाद से कोहली ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच में शिरकत नहीं की है।

संजय बांगड़ ने क्‍या कहा

संजय बांगड़ ने कहा, ”100 प्रतिशत कोहली को टी20 टीम में होना चाहिए। उन्‍होंने पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में उन करीबी मैचों में क्‍या किया? मुझे तो उनके अगले टी20 वर्ल्‍ड कप नहीं खेलने का कोई कारण नहीं समझ आता। उन्‍हें अगले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा जरूर लेना चाहिए।”

पूर्व बैटिंग कोच ने इस बात पर जोर दिया कि कोहली का अनुभव और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्‍हें टीम में खास बनाती है। बांगड़ ने कोहली के स्‍ट्राइक रेट की चिंता को खारिज किया और कहा कि अहम मौकों पर खिलाड़ी का प्रदर्शन काम आता है। उन्‍होंने कोहली के पाकिस्‍तान के खिलाफ मेलबर्न में खेली पारी का हवाला दिया।

कोहली की खास अदा का बांगड़ ने किया जिक्र

बांगड़ ने कहा कि कोहली के खेलने की स्‍टाइल में बिना छक्‍के रन बनाना शामिल है, जो उन्‍हें खास बनाती है। इसका प्रमाण आईपीएल 2023 में देखने को मिला था जब उन्‍होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बिना एक भी छक्‍का जड़े शतक जमाया था।

भारत के पूर्व बैटिंग कोच ने कहा, ”आप जानते हैं कि बड़ी स्थिति में जहां भावनाएं काफी ऊंची रहती हैं, तब एक छोटी सी गलती भी आपको बड़ा नुकसान पहुंचाती हैं। आपको बड़े खिलाड़ियों की जरुरत होती है, जो उन स्थितियों से गुजर चुके हो। ऐसे समय में यह मायने नहीं रखता कि आपका स्‍ट्राइक रेट क्‍या है या फिर आपने आईपीएल में क्‍या किया है। बड़े मैचों में आपको बड़े मैच के खिलाड़ी की जरुरत होती है। कोहली ने भारत-पाकिस्‍तान मैच में ऐसी भावना दिखाई थी।”

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending