नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान डाक विभाग में जीडीएस के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त है।
सैलरी
भर्ती के जरिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को कई अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की है और साथ ही वे जिस सर्किल में आवेदन कर रहे हैं, उस सर्किल की स्थानीय भाषा से पढ़ाई की है।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 23 अगस्त को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि उन अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जो आरक्षित वर्ग से आते हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन 10वीं में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए कोई लिखित एग्जाम नहीं आयोजित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– जीडीएस का फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
– फॉर्म की एक प्रति भविष्य के लिए डाउनलोड कर अपने पास रख लें।