आध्यात्म
कब है रक्षाबंधन का शुभ समय 30 या 31 अगस्त- जानिए काशी के विद्वतजनों का कथन
वाराणसी। भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन श्रावण (सावन) पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस कारण इसे श्रावणी या रक्षाबंधन कहते हैं। श्रावण पूर्णिमा इस बार दो दिन 30 व 31 अगस्त को मिल रही, लेकिन पहले दिन सुबह से भद्रा व दूसरे दिन छह घटी (2.24 घंटा) से कम समय तक ही पूर्णिमा मिल रही है। अत: पर्व भद्रा काल खत्म होने पर पूर्णिमा में 30 अगस्त की रात नौ बजे से मनाया जाएगा।
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में ज्योतिष विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय पांडेय के अनुसार पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10.21 बजे लग रही जो 31 अगस्त की सुबह 7.45 बजे तक रहेगी। पहले दिन 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि लगने के साथ भद्राकाल शुरू हो जा रहा है, जो रात नौ बजे तक रहेगा। वहीं, 31 को पूर्णिमा छह घटी से कम मिल रही। इससे 30 अगस्त को रात नौ बजे के बाद ही रक्षाबंधन पर्व मनाना धर्मशास्त्र अनुकूल है।
भद्रा रहित काल में करना चाहिए रक्षाबंधन
धर्मसिंधु एवं निर्णय सिंधु आदि ग्रंथों के अनुसार पूर्णिमा का मान दो दिन प्राप्त हो रहा हो और प्रथम दिन सूर्योदय के एकादि घटी के बाद पूर्णिमा का आरंभ होकर द्वितीय दिन पूर्णिमा छह घटी से कम प्राप्त हो रही हो तो पूर्व दिन भद्रा से रहित काल में रक्षाबंधन करना चाहिए।
वहीं ‘इदं प्रतिपद् युतायां न कार्यम’ वचन अनुसार पूर्णिमा यदि प्रतिपदा से युक्त होकर छह घटी से न्यून हो तो उसमें रक्षाबंधन नहीं करना चाहिए। अतः 30 अगस्त को ही रात्रि में भद्रा काल के बाद रक्षाबंधन शास्त्र सम्मत है, क्योंकि ऐसी स्थिति में रात्रिकाल में भी रक्षाबंधन का विधान है।
इस संबंध में कहा गया है-‘तत्सत्वे तु रात्रावपि तदन्ते कुर्यादिति निर्णयामृते। रात्रौ भद्रावसाने तु रक्षाबन्धः प्रशस्यते।”
काशी के विद्वान बता रहे 30 अगस्त का मान
रक्षाबंधन की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति का निवारण देते हुए काशी के विद्वतजन का कहना है कि पूर्णिमा की स्थिति एवं सूक्ष्म मान को आधार बना कर धर्मशास्त्रीय वचनों का आश्रय लेते हुए 30 अगस्त की रात नौ बजे के बाद भद्रा मुक्त पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन उचित है।
ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय, प्रो. रामचंद्र पांडेय, काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने इस मत का समर्थन किया है।
श्रावणी उपाकर्म 30 और 31 को भी
श्रावण पूर्णिमा का एक महत्वपूर्ण कर्म उपाकर्म है। इसका अनुष्ठान शुक्लयजुर्वेद के तैत्तिरीय शाखा वालों को छोड़ अन्य सभी 30 अगस्त को सुबह 10.21 बजे के बाद मनाएंगे। तैत्तिरीय शाखा वालों को उदय व्यापिनी पूर्णिमा में 31 को उपाकर्म करना शास्त्र सम्मत रहेगा।
कारण यह कि खंड रूप में पूर्णिमा का दो दिन मान प्राप्त होने से द्वितीय दिन यदि दो-तीन घटी से अधिक और छह घटी से कम पूर्णिमा प्राप्त हो रही हो तो शुक्ल यजुर्वेद की तैत्तिरीय शाखा के लोगों को श्रावणी उपाकर्म दूसरे दिन और शुक्ल यजुर्वेदीय सहित अन्य सभी शाखा के लोगों को पूर्व दिन अर्थात 30 अगस्त को करना चाहिए।
श्रावणी उपाकर्म में भद्रा दोष नहीं लगता। धर्मशास्त्रीय वचन है कि ‘भद्रायां द्वे न कर्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा’। यहां श्रावणी का तात्पर्य उपाकर्म से नहीं है, इसलिए उपाकर्म भद्रा में भी किया जाएगा।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख