सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद ने पार्टी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि सदस्यता के लिए सहारनपुर से पार्टी के लिए पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे। कहा कि मेरी औकात नहीं है कि मैं पांच करोड़ रुपये दूं।
मसूद ने कहा मैंने बहनजी से पहले ही कह दिया था कि मेरे पास आदमी हैं, वोट हैं, मगर नोट नहीं हैं। बहनजी ने जो आशीर्वाद दिया था, उसके वजन को मैं समझता हूं, मैंने बसपा के उत्थान के लिए काम किया। चुनाव में मिले वोट से भी पार्टी को पता चल गया है कि मेरे पास कितने वोट हैं। वह मेयर चुनाव में दिखाई भी दिया।
उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल बहनजी ने किया था, निष्कासन जिलाध्यक्ष कर रहा है। आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि यह आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन लोकसभा चुनाव मैं हर हाल में लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि बहनजी गठबंधन में नहीं गईं तो प्रदेश में जीरो पर आउट हो जाएंगी।
जीरो पर आउट होगी बसपा
इमरान मसूद ने कहा, ”मैं तो मिशन को जोड़ने के लिए आया था। जो बाबा साहब ने शुरू करके और मान्यवर काशीराम ने जिसे पोषने का काम किया। यदि बसपा गठबंधन के साथ नहीं जाती है, तो 2024 के चुनाव में जीरो पर आउट होगी, यह साफ दिखाई दे रहा है। मैंने जीरो पर आउट होने से बचाने के लिए यह बात कही।
उन्होंने कहा मैं पार्टी के वोट बैंक से नहीं, अपने दम पर चुनाव लड़ता हूं। योद्धा कभी दबता नहीं है और हम योद्धा हैं। हमने विपरीत परिस्थतियों में हमेशा लड़ा है। हार के डर से मैं कभी घर नहीं बैठता हूं। मैं तो निकाय चुनाव में पार्टी को 8 हजार से डेढ़ लाख वोट पर ले गया। उसके बाद भी बसपा समझ नहीं पा रही है।