Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर में दोस्त की गोली मारकर हत्‍या, हिरासत में चार आरोपी

Published

on

Friend shot dead in

Loading

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर शुक्रवार तड़के 28 वर्षीय विनय श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली विनय के माथे पर मार गई। हत्या की सूचना पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज, एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने मौके से केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे की पिस्टल बरामद कर ली है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी के मुताबिक विनय श्रीवास्तव कन्हैया माधवपुर वार्ड फरीदीपुर के रहने वाले हैं।

उनके भाई विकास श्रीवास्तव ने बताया कि रात भाई विकास किशोर के घर पर गया था। वहां अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम और बाबा रहते हैं। वहां चारों लोगों ने भाई के साथ खाना-पिया। इसके बाद उनके बीच झड़प हुई। इसी दौरान भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई। डीसीपी ने बताया कि चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर हत्या के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है।

विनय के सिर पर मिले गहरी चोट के निशान

डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि विनय श्रीवास्‍तव को गोली लगी है। सिर में चोट के निशान हैं। घर में छह लोग आये थे। रात में साथ में खाना खाया था। मौके पर पिस्‍टल मिली है। पिस्‍टल विकास किशोर की बताई जा रही है। सारी जांच की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। इसकी फुटेज निकाली जा रही है। फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी है। मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर एफआईआर लिखी जा रही है।

जांच के बाद सामने आयेगा किसने मारी गोली: कौशल किशोर

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा ये तो जांच का विषय है कि क्‍या घटना हुई है। मुझे जब पता चला तो मैनें कमिश्‍नर साहब को फोन कर घटना की सूचना दी। शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। जो सच होगा वो सामने आएगा। बेटे विकास की पिस्‍टल से गोली मारे जाने की बात पर उन्‍होंने कहा कि जांच के बाद सब सच सामने आ जाएगा।

घटना के समय दिल्ली में थे विकास

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि घटना के समय विकास किशोर उर्फ आसू दिल्ली में थे। विधायक बीमार थीं। वह अस्पताल में भर्ती है। इस लिए विकास कल ही दिल्ली चले गए थे।

मैं परिवारीजन के साथ, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी

केंद्रीय राज्य मंत्री घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मैं परिवारीजन के साथ हूं। जैसे ही मुझे घटना की जानकारी हुई तत्काल पुलिस कमिश्नर को फोन कर सूचना दी। विनय श्रीवास्तव करीब छह साल से हमसे परिचित है। उसका आनाजाना था, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस अपनी जांच कर ले। जांच के बाद सारा कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

विनय की हत्‍या के समय घर में कौन-कौन मौजूद था

सांसद कौशल किशोर ने कहा कि कि मुझे नहीं पता घर में कौन कौन लोग मौजूद थे। उन्‍होंने बताया कि विनय श्रीवास्‍तव काफी लंबे समय से उनके साथ था।

शराब पीने से 2020 में हुई थी बेटे आकाश की मौत

बता दें कि अक्‍टूबर 2020 में सांसद कौशल किशोर के बड़े बेटे आकाश किशोर उर्फ जैवी का निधन हो गया था।आकाश किशोर को किडनी की समस्या से परेशान थे।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending