Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के एक्सटेंशन का किया उद्घाटन, कर्मचारियों से की बातचीत

Published

on

PM Modi inaugurates Delhi Metro extension

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उनके इस जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़े के तौर पर मना रही है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं।

पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन के घर हुआ था। वह अपने माता-पिता की छह संतान में तीसरे नंबर पर हैं। पीएम मोदी की शुरुआती शिक्षा वडनगर के भागवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में हुई थी।

PM Modi ने Delhi Metro के कर्मचारियों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। .

PM Modi ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर

पीएम मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने से पहले दिल्ली मेट्रो में सफर किया।

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन किया।

आज से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी भाजपा

पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा धूमधाम के साथ मनाएगी। वह समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने के लिए आज से दो अक्टूबर तक महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा भी शुरू करेगी।

नेशनल

बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत

Published

on

Loading

करौली। राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक निजी बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि बस में सवार 15 यात्री भी जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की हालत नाजुक

हादसा इतना गंभीर था कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। DM नीलाभ सक्सेना, SP बृजेश ज्योति उपाध्याय और ASP गुमनाराम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार और बस में फंसे लोगो को निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों पति, पत्नी, बेटा-बेटी और एक महिला रिश्तेदार शामिल है। मृतकों की कार में मिले आधार कार्ड से सभी की शिनाख्त हुई है।

मृतकों के नाम-

नयन कुमार देशमुख

अनीता (पत्नी)
मनस्वी (बेटी)
खुशदेव (बेटा)
प्रीती भट्ट (रिश्तेदार)

कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से कुछ लोग कार में सवार होकर कैला देवी के दर्शन करने गए थे। ये लोग देवी के दर्शन करके लौट रहे थे इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। मृतक इंदौर के मूल निवासी हैं जो वडोदरा में रह रहे थे।

Continue Reading

Trending