जुर्म
बिहार: मुजफ्फरपुर में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक NRI शख्स की पत्नी को बदमाशों ने सरेराह सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, महिला मंगलवार रात पक्की सराय से फिजियोथेरेपी कराकर नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा अली मिर्जा रोड में अपने किराये के घर लौट रही थी।
सिर से भेजा निकल आया बाहर
पुलिस ने बताया कि संजीदा आमरीन (34) की मंगलवार रात लगभग 8:45 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका पीछा कर रहे एक बदमाश ने बीच सड़क पर सिर में नजदीक से पीछे से उसे गोली मारी। इससे उसका भेजा बाहर निकल गया। गोली मारने के बाद बदमाश अपने साथी की बाइक पर बैठकर पुरानी बाजार सब्जी मंडी की ओर भाग निकला।
शोर मचाने वाले पर भी झोंका फायर
घटना के समय उधर से दो साथियों के साथ गुजर रहे मो. वकीम ने शोर मचाना चाहा तो उस पर भी फायरिंग की गई। सभी ने किसी तरह भागकर जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जुटे और जमीन पर बेसुध पड़ी संजीदा को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात को संजीदा के किराये के मकान के निकट अंजाम दिया गया। गोली मारने वाला बदमाश हेलमेट पहने हुए था। उसका एक साथी पहले से कुछ दूर आगे बाइक खड़ी कर उस पर सवार था। वह भी हेलमेट पहने हुए था।
एक बदमाश का सीसीटीवी में दिखा चेहरा
बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले आरोपी दोनों बदमाशों की उम्र 20 से 25 साल है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गोली मारने वाले बदमाश का चेहरा दिख रहा है। घटना की सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, नगर एएसपी अवधेश दीक्षित व नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव का देर रात डीएम के आदेश से एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया।
साजिश के तहत की गई हत्या?
महिला की सरेराह हत्या की यह पूरी वारदात मोहल्ला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बुर्का पहने संजीदा पैदल ही घर जा रही है।
उसके कुछ पीछे-पीछे हेलमेट पहने एक युवक चल रहा है। वह अचानक तेजी से बढ़ते हुए संजीदा के पास पहुंच जाता है। संजीदा बेखबर रहती है। उसके नजदीक पहुंचने से पहले ही युवक अपनी कमर से पिस्टल निकालता है। इसके बाद उसके नजदीक पहुंचकर उसके सिर में निकट से पीछे से पिस्टल से गोली मार देता है।
गोली लगने से संजीदा वहीं सड़क पर गिर जाती है। इसके बाद बदमाश दौड़ते हुए कुछ आगे बाइक के साथ खड़े अपने साथी के साथ पहुंचता है। बाइक पर बैठ कर भाग निकलता है। संजीदा से कोई लूटपाट नहीं की गई है। उसका पर्स व मोबाइल सुरक्षित है। इससे जाहिर हो रहा है कि साजिश के तहत उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
सास के साथ पिछले सात-आठ साल से रह रही थी संजीदा
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि संजीदा का मायका वैशाली और ससुराल सीतामढ़ी जिला के बेलसंड में है। पति मो.हुसैन अबूधाबी में इंजीनियर है। 14 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। वह निसंतान थी। एक माह पहले वह अपने एक संबंधी की मृत्यु होने पर पति के साथ अबूधाबी से आई थी। पति अबूधाबी लौट गया था। वह अली मिर्जा रोड स्थित किराये के मकान में रह रही थी। इस उसके साथ उसका भांजा भी रह रहा था।
मिठनपुरा थाना के अमरूद बगान मोहल्ला में उसका आलीशान मकान बन रहा है। संजीदा के कमर में दर्द रहता था। इस कारण वह पक्की सराय स्थित फिजियोथेरेपिस्ट डा.अफजाल के क्लीनिक में फिजियोथेरेपी कराने जाती थी। डा.अफजाल ने बताया कि संजीदा नियमित नहीं आती थी। उसके आने का समय भी निश्चित नहीं था। मंगलवार को वह रात के लगभग 8.30 बजे पैदल यहां आई थी। फिजियोथेरेपी करने के बाद उसे 15 मिनट में ही छोड़ दिया। इसके बाद वह पैदल ही अपने घर चली गई।
संजीदा का मोबाइल देने में आनाकानी करने लगा भांजा
सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अवधेश दीक्षित ने उसके स्वजन से संजीदा का मोबाइल मांगा। उस समय मोबाइल उसके भांजा के पास था। वह मोबाइल देने में आनाकानी करने लगा। उसका कहना था कि कई लोगों का काल आ सकता है। इसलिए वह मोबाइल पास रखना चाह रहा है।
काफी दबाव के बाद उसने मोबाइल दिया। मोबाइल को नगर सहायक पुलिस अपने साथ ले गए। पुलिस इसके काल डिटेल्स को खंगालेगी। यह पता लगाया जाएगा कि मोबाइल से संजीदा की किस-किस से बातचीत होती थी। अंतिम काल किसका आया।
अवधेश दीक्षित ने कहा पूरी साजिश के तहत हत्या की गई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मोहल्ले में लगे सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि महिला या उसके स्वजन का किससे दुश्मनी थी। महिला के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम