जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आज जबलपुर आए। यहां उन्होंने रानी दुर्गावती स्मारक समेत 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने देश में लूट मचा रखी थी। इन्हें सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने में लगे थे। सरकार बनने के बाद हमने कांग्रेस की नीतियों को बदला।
हमने 11 करोड़ लोगों के नाम सरकारी दफ्तारों से हटाए। ये लोग बिना जन्म लिए ही गरीबों का पैसा खा रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग मुझ पर इसलिए गुस्सा करते हैं कि मैंने उनका कट (कमीशन) बंद कर दिया। मैं न देश का खजाना लूटने दूंगा, न कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा।
उन्होंने कहा कि जब हमारी कोई माता-बहन चूल्हे पर खाना बनाती है तो 400 सिगरेट जितना धुंआ, एक दिन में उनके अंदर जाता है। भाजपा ने माताओं-बहनों को इस धुंए से छुटकारा दिलाया। क्या कांग्रेस ये पहले नहीं कर सकती थी लेकिन, उनकी ऐसा करने की नियत ही नहीं थी। अब केंद्र सरकार 600 रुपए में उज्ज्वला योजना का सिलेंडर देगी। इसका हमारी माता-बहनों को फायदा मिलेगा।
पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत मां नर्मदा को नमन करते हुए कहा कि जबलपुर में जोश है, महाकौशल में उत्साह और उमंग है। ये दिखाता है कि महाकौशल के मन में क्या है। इसी उत्साह के बीच आज पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती मना रहा है। आज हम सब लोग अपने पूर्वजों के रण का कर्ज चुकाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।
PM ने कहा कि रानी दुर्गावती स्मारक बनने के बाद देश को लोगों का यहां आने का मन करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसी नायक या नायका होती तो वह उछलकूद करता, लेकिन आजादी के बाद हमारे महापुरुषों, वीरों और वीरांगनाओं को भुला दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास किया। रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की रानी की थी। उनके 500वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने एक क्लिक से 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ की किया।
पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन
बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला
झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला
देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला
टेमागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला
बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला
मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला
जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ
विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ
एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ
इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात देंगे
कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित
वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी