नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का एलान कर दिया है। चुनावों के एलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ECI की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सबसे पहले मिजोरम में सात नवंबर को चुनाव होंगे।
छत्तीसगढ़ में दो चरण- सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। मप्र में मतदान की तारीख 17 नवंबर रखी गई है। वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आयोग ने बताया कि सभी पांच राज्यों के नतीजे 03 दिसंबर यानी 55 दिन बाद आएंगे।
वोटर लिस्ट में 17 अक्तूबर से 30 नवंबर तक करा सकेंगे बदलाव
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा 17 अक्तूबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी परिवर्धन, विलोपन और संशोधन कराना है तो उसका स्वागत है, वे ऐसा करा सकते हैं।
कब कहां वोटिंग?
राज्य मतदान की तारीख
मिजोरम 7 नवंबर
छत्तीसगढ़ 7 नवंबर, 17 नवंबर
मध्यप्रदेश 17 नवंबर
राजस्थान 23 नवंबर
तेलंगाना 30 नवंबर
नतीजे 3 दिसंबर
दिव्यांगों को घर पर मिलेगी वोटिंग की सुविधा
चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए CEC राजीव कुमार ने कहा दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 17.34 लाख है, अगर वे मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
पांचों राज्यों में इस बार कितने मतदान केंद्र?
पहली बार विशिष्ट संवेदनशील आदिवासी समूहों का सौ फीसदी पंजीयन कराया गया है। 17 अक्तूबर को मतदाता सूची सार्वजनिक करा दी जाएगी। 30 नवंबर तक मतदाता सूची में बदलाव कराए जा सकेंगे। इस बार 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे। 1.01 लाख मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
किस राज्य में कितने मतदान केंद्र?
राज्य मतदान केंद्र
मध्यप्रदेश 64,523
राजस्थान 51,756
छत्तीसगढ़ 24,109
तेलंगाना 35,356
मिजोरम 1,276
नए मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच
60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।
16.14 करोड़ वोटर
CEC राजीव कुमार ने कहा कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
राज्य कुल मतदाता
मध्यप्रदेश 5.6 करोड़
राजस्थान 5.25 करोड़
तेलंगाना 3.17 करोड़
छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़
मिजोरम 8.52 लाख