जुर्म
दिल्ली: सीट बेल्ट में फंसा हाथ, ढाई KM तक घसीटते रहे लुटेरे; कैब चालक की दर्दनाक मौत
नई दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में मंगलवार रात एक और दिल दहला देने वाली वारदात हुई। वसंत कुंज-महिपालपुर मार्ग पर साकेत कोर्ट के पास एयरपोर्ट जाने के लिए सवारी बनकर बैठे दो बदमाशों ने कैब लूट ली और विरोध करने पर उसी कैब (स्विफ्ट डिजायर) से करीब ढाई किलोमीटर तक घसीटकर चालक की हत्या कर दी।
मेरठ से गिरफ्तार हुए आरोपी
उसे कैब से घसीटने और सड़क किनारे शव पड़ा होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वसंत कुंज उत्तर थाना पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार रात दोनों आरोपितों को यूपी पुलिस की मदद से मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि मंगलवार रात 11:20 बजे पुलिस को सड़क किनारे शव होने की सूचना मिली। पैन कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त फरीदाबाद के सेहतपुर निवासी कैब चालक बिजेंद्र के रूप में हुई। वह मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे।
रात करीब डेढ़ बजे घटना की सूचना पाकर उनके स्वजन पुलिस के पास पहुंचे। तब तक आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम काम में जुट गई थी। मेरठ के लोहिया नगर निवासी आरोपित मेराज सलमानी व शहजानपुर निवासी आसिफ को बुधवार देर रात मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया।
बिना एप के बुक की थी कैब
पुलिस ने लूटी हुई कैब भी बरामद कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने साकेत कोर्ट के पास से एयरपोर्ट के लिए बिना बुकिंग एप के 450 रुपये में कैब बुक की थी। दिल्ली कैंट क्षेत्र में पहुंचने पर आरोपितों ने बिजेंद्र से पिस्टल के बल पर कैब लूट ली और उसे धक्का दे दिया।
नीचे गिरते वक्त सीट बेल्ट में फंसा बिजेंद्र का हाथ
इस दौरान बिजेंद्र का हाथ कैब की सीट बेल्ट में फंस गया था। उसने कैब को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपित मेराज सलमानी ने कैब की रफ्तार बढ़ा दी। इससे बिजेंद्र कैब के पिछले पहिये में फंस गए और मेराज उन्हें घसीटता हुआ करीब ढाई किलोमीटर तक लेकर गया।
बाद में शव को सड़क किनारे फेंककर सभी फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कैब चालक बिजेंद्र का फोन मंगलवार रात 10:30 बजे तक आना था। इस दौरान लोकेशन दिल्ली कैंट क्षेत्र में जेपी कॉलेज के पास की मिली। उसके बाद से फोन की लोकेशन का पता नहीं चल सका। इसी जगह आरोपितों ने कैब लूटी थी।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम