नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जांच एजेंसी खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी को दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है। संजय सिंह की इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं आप नेता: ED
मंगलवार को ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत उनकी रिमांड को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया था। ईडी ने अदालत को बताया कि आप नेता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही एजेंसी ने कहा कि संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश मिश्रा भी जांच में साथ नहीं दे रहे हैं।
समर्थन में पत्नी ने किया ट्वीट
दूसरी ओर, पति के समर्थन में संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि मेरा-आपका 30वर्षों का साथ है, आपने असहायों के लिए निरंतर संघर्ष किया, तमाम मुसीबतें आई ना कभी रुके, ना कभी झुके। ईमानदारी सर्वशक्तिशाली होती है, मुझे पूरा यक़ीन है यह भ्रष्ट ताक़तें आपकी ईमानदारी के सामने जल्द ही नतमस्तक होंगी। मुझे गर्व है, मैं सांसद @SanjayAzadSln की पत्नी हूँ।
मेरा-आपका 30वर्षों का साथ है, आपने असहायों के लिए निरंतर संघर्ष किया, तमाम मुसीबतें आई ना कभी रुके, ना कभी झुके। ईमानदारी सर्वशक्तिशाली होती है, मुझे पूरा यक़ीन है यह भ्रष्ट ताक़तें आपकी ईमानदारी के सामने जल्द ही नतमस्तक होंगी। मुझे गर्व है, मैं सांसद @SanjayAzadSln की पत्नी हूँ। pic.twitter.com/BaZZQq0XX4
— Anita Singh (@AnitaSingh_) October 12, 2023