Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी ने गरबा के लिए लिखा गीत, ध्वनि भानुशाली ने दी आवाज; देखें वीडियो

Published

on

Dhvani Bhanushali sings garba penned PM Narendra Modi

Loading

मुंबई। संगीत की दुनिया में मिलियन बेबी के नाम से मशहूर गायिका ध्वनि भानुशाली इन दिनों नवरात्रि के पावन त्योहार का माहौल बना रही हैं। ध्वनि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी एक कविता को शब्दों में पिरोया है। साथ ही जेजस्ट म्यूजिक के साथ मिलकर उत्सवपूर्ण गरबा ट्रैक ‘गरबो’ रिलीज कर यूट्यूब पर छा गई हैं। ध्वनि इस परियोजना से जुड़कर बेहद खुश हैं, और दुनिया के सामने इसे पेश करने का सौभाग्य मिलने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

‘गरबो’ गाकर उत्साहित ध्वनि भानुशाली

‘गरबो’ को गाने का सौभाग्य हासिल होने पर ध्वनि भानुशाली ने एक पोस्ट कर लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा बहुत पसंद आया है। हम एक ताजा लय, रचना और स्वाद के साथ एक गीत बनाना चाहते थे। जेजस्ट ने इस गीत और वीडियो को जीवंत बनाने में हमारी मदद की है।’

माननीय प्रधान मंत्री द्वारा लिखे गए सुंदर गीत नवरात्रि के त्योहार के बारे में बताते हैं जो विभिन्न राज्यों के लोगों को संस्कृतियों और परंपराओं को गले लगाते हुए एकजुट करता है।

प्रधान मंत्री ने ध्वनि के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘धन्यवाद ध्वनि विनोद, तनिष्क बागची और जेजस्ट टीम। गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए जो मैंने वर्षों पहले लिखी थी। यह कई यादें वापस लाता है। मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा। सोलफुल गरबा।’

मंत्रमुग्ध करने वाले हैं प्रधानमंत्री के बोल

‘गरबो’ नवरात्रि की खुशी और भावना को एक मधुर श्रद्धांजलि देने का वादा करता है। इस गाने को तनिष्क बागची के संगीत के साथ प्रतिभाशाली ध्वनि भानुशाली ने खूबसूरती से गाया है। संगीत निर्माण में जैकी भगनानी की अपार प्रतिभा निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को जीवन में लाएगी, जिससे यह नवरात्रि समारोह में एक अविस्मरणीय जुड़ाव बन जाएगा।

जैकी भगनानी ने जताया आभार

जैकी ने कहा, ‘माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ इस उल्लेखनीय संगीत परियोजना का हिस्सा बनना मेरे और जेजस्ट म्यूजिक के लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है। गरबो हमारी सांस्कृतिक विरासत और नवरात्रि के सार के लिए एक श्रद्धांजलि है, और यह संगीत की बाध्यकारी शक्ति का प्रमाण है।

यह मेरे लिए एक असाधारण और विनम्र अनुभव है, और मुझे विश्वास है कि गरबो आने वाले कई वर्षों तक नवरात्रि समारोह का एक अभिन्न अंग बन जाएगा। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की इस श्रद्धांजलि की बदौलत भारत इस नवरात्रि सीजन में गरबो की धुन पर नाचने के लिए तैयार है।’

नेशनल

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को दी 7 दिन की अंतरिम जमानत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुए दंगो में साजिश के आरोप में जेल बंद आरोपी उमर खालिद को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक, उमर खालिद ने अपने मौसेरे भाई और बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी। हालांकि, कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक 7 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी।

कौन है उमर खालिद?

उमर खालिद दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का पूर्व छात्र है। उमर खालिद पर फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों में कथित तौर पर मास्टरमाइंड होने के आरोप हैं। बता दें दिल्ली में 2020 में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध के दौरान दंगे भड़क गए थे। इन दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था।

क्या है उमर खालिद पर आरोप?

जेएनयू के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों में साजिश के सिलसिले का आरोपी बनाया है। उमर खालिद को अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) तहत गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, दंगा, भीड़ जमा करना, राजद्रोह, आपराधिक साजिश समेत अन्य कई धाराओं में पूरक आरोप पत्र भी दाखिल किया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी 2020 को नागरिकता कानून में संशोधनों के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा के बाद सांप्रदायिक झड़पें शुरू हुई थीं। इसके बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और विशेष शाखा ने भी दंगे के पीछे कथित साजिश के मामले में उमर से पूछताछ की थी। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था। उमर खालिद को 11 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले उमर खालिद की कई याचिकाएं नामंजूर हो चुकी हैं।

Continue Reading

Trending