इस्लामाबाद। भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पाकिस्तान में मारे जाने का सिलसिला जारी है। ताज़ा घटनाक्रम में अब जिस आतंकी के मारे जाने की खबर आ रही है। उसका नाम दाऊद मलिक है, वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का करीबी था।
दाऊद मलिक, जैश-ए-मोहम्मद के अलावा लश्कर-ए-जब्बर और लश्कर-आई-जांगवी से भी जुड़ा हुआ था। बता दें कि मसूद अजहर, हाफिज सईद, लखवी और दाऊद इब्राहिम आदि को यूएपीए के तहत भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है।
बालाकोट एयर स्ट्राइक में बच गया था मलिक
दाऊद मलिक को पाकिस्तान के उत्तरी वजीरीस्तान में मारा गया है। वो अज्ञात हमलावरों की गोली का निशाना बना है। इस साल पाकिस्तान में मौजूद भारत के कई मोस्ट वांटेंड आतंकी मारे जा चुके हैं। ये सभी आतंकी पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की हिफाजत में रहते हैं।
पुलवामा हमले के बाद जब भारतीय सेना ने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की थी तो उस वक्त दाऊद मलिक की वहां पर उपस्थिति बताई जाती है। हालांकि बाद में ऐसी जानकारी सामने आई थी कि उस हमले में दाऊद मलिक बच निकला था।
पिछले दिनों मारे गए थे ये दो मोस्ट वॉन्टेड
पिछले दिनों पाकिस्तान के गुजरांवाला का रहने वाले भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहिद लतीफ को अज्ञात हमलावरों ने गोली का निशाना बनाया था। लतीफ 2016 के पठानकोट हमले का मास्टर माइंड बताया जाता है।
दूसरा आतंकी, आईएसआई का एजेंट मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज है। उसे बलूचिस्तान के क्षेत्र में गोली मारी गई थी। बाहौर ने ही ईरान से कुलभूषण जाधव को अगवा कर आईएसआई के हवाले किया था।
पाकिस्तान में मारे गए हैं ये वॉन्टेड आतंकी
20 फरवरी को बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज को रावलपिंडी में गोली मारी गई थी। वह केंद्र सरकार के आतंकियों की सूची में शामिल था।
पिछले माह लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद के करीबी अबु कासिम को रावलकोट में गोली मारी गई थी।
खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) का दुर्दांत आतंकी और भारत में मोस्ट वॉन्टेड परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या।
पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप आतंकी बशीर मीर उर्फ इम्तियाज आलम की हत्या।
जैश के खूंखार आतंकी जहूर मिस्त्री की भी हत्या। जहूर मिस्त्री कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल था।