Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बदल सकता है यूपी के एक और स्टेशन का नाम, स्मृति ईरानी ने सीएम और रेल मंत्री को लिखा पत्र

Published

on

Smriti Irani wrote a letter to CM and Railway Minister

Loading

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से देश के कई रेलवे स्टेशन के नाम बदला जा रहा है। इन जगहों के नाम उनके ऐतिहासिक पहचान के आधार पर बदले जा रहे हैं। इसी क्रम में केद्रीय मंत्री और उप्र के अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत रेल मंत्री और यूपी के सीएम योगी को पत्र भी भेजा है।

इस नाम की मांग

सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने इस स्टेशन का नाम ‘तपेश्वरनाथ धाम’ करने की मांग की है। बता दें कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आधिकारिक पत्र भी लिखा है।

पत्र में ये बोलीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है- “मैं इस पत्र के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम करने हेतु आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं। आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार कार्यवाही करने की कृपा करें।”

बदले गए इन स्टेशनों के नाम

ये पहली बार नहीं है जब किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की गई हो। इससे पहले उप्र के मुगलसराय स्टेशन को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झांसी स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस स्टेशन और इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन रखा जा चुका है। वहीं, मप्र में होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम नर्मदापुरम व हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन किया जा चुका है।

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.

50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.

Continue Reading

Trending