Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मिर्ज़ापुर: तेज रफ़्तार ने फिर खोले मृत्यु के द्वार, अनियंत्रित होकर पलटी बस; पांच की मौत

Published

on

Horrific accident on Yamuna Expressway in Mathura

Loading

मिर्ज़ापुर। उप्र के मिर्ज़ापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां के संतनगर थाना क्षेत्र के हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ के पास आज शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे सवारियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में मां-बेटे सहित पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस मिर्ज़ापुर के बथुआ तिराहे से सवारियों को लेकर से मप्र के कुशियरा मतवार बार्डर पर जा रही थी। बस में फंसे घायल यात्रियों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने उनको बाहर निकाला।

सूचना मिलने के बाद एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, सीओ अनिल सिंह, एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस में लादकर लालगंज, हलिया, पटेहरा पीएचसी व सीएचसी भेजा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी सीओ सदर शैलेंद्र आदि के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

मिली जानकारी के अनुसार बस करीब 40 यात्रियों को लेकर मप्र के बार्डर कुशियरा मतवार गांव जा रही थी। यात्रियों के मुताबिक बस को चालक की बजाय खलासी चला रहा था।

सुबह करीब साढ़े नौ बजे बस जैसे ही हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ पर पहुंची कि तेजगति होने के कारण अनियंत्रित होकर पटलते हुए सड़क किनारे गोते लगाते हुए बंधी के पास पहुंच गई। हादसे की खबर लगते ही आसपास गांव के लोग भागकर पहुंचे। बस के अंदर फंसे घायलों को सीएचसी लालगंज, पटेहरा व हलिया पीएचसी ले जाया गया।

लालगंज में चिकित्सक ने पांच यात्रियों मतवार हलिया की मनीता, बढ़ौना गांव की ममता पत्नी सुरेश, उसका दो वर्षीय पुत्र अभिषेक, बढ़ौना के सत्यनारायण व दस वर्षीय विष्णु को मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया था। डीसीपी के अनुसार बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची (8) दुकान पर सामान खरीदने गई थी।

इस दौरान आरोपी इरशाद ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया. फिर पत्थर से कूचकर बच्ची की हत्या कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में इरशाद बच्ची को लेकर जाते दिखा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बच्ची का शव बरामद होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान आरोपी के सुजाबाद क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। आरोपी इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Continue Reading

Trending