Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मंगलवार को प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, विशेष विमान से तेलांगाना के लिए होंगे रवाना

Published

on

Loading

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज आएगें। वह मध्यप्रदेश के सीधी से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेगें, और यहां से फिर तेलांगाना के लिए रवाना होगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेंज ओवर को लेकर दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ जिले के प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा की तैयारियों को पूरा जायजा लिया।

वहीं पीएम मोदी के प्रयागराज आगमन को पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत सिंह चहल और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने जिले के अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की। मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी विशेष हेलीकाप्टर से प्रयागराज पहुंचेगें, और फिर प्रयागराज से वह विशेष वायुयान से तेलांगाना के लिए रवाना होगें। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है।

ट्रांजिट हाल्ट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी स्वागत करेंगे। इस मौके पर सांसद, विधायक, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए हैं।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending