अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस मैच में अब कुछ ही घंटे बचे हैं।.इसके पहले पूरे अहमदाबाद शहर में क्रिकेट फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है। हवाई जहाजों और प्रीमियम ट्रेनों की भीड़ एक तरफ है। दूसरी ओर सड़क परिवहन के जरिए चलने वाली लगभग सभी गाड़ियां क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ से पटी पड़ी हैं।
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए न केवल भारत के लाखों क्रिकेट प्रेमी पहुंचने वाले हैं, बल्कि देश दुनिया से सैकड़ो वीआईपी गेस्ट भी हाजिर होंगे। इनमें खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री सह रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस की उपस्थित सबसे अधिक सुर्खियों में है। इसके अलावा अन्य वीआईपी उपस्थित लोगों में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के परिवार के भी मैच देखने जाने की संभावना है। इसके अलावा, आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास भी फाइनल देखने जा सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट विश्व कप के इस महा मुकाबले में कौन-कौन से ऐसे बड़े चेहरे शिरकत करने वाले हैं जिन पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हैं।
धोनी भी आएंगे
क्रिकेट के इस महामुकाबले में कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आ सकते हैं. इसमें कपिल देव, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, रॉजर बिन्नी, हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं. बता दें, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इनके अलावा, बीसीसीआई सचिव जय शाह, राजीव शुक्ला, अमित शाह भी फाइनल देखने पहुंचेंगे. इसके अलावा, वर्ल्ड कप इतिहास के विजेता कप्तान लॉयड, कपिल देव, बॉर्डर, रणतुंगा, वॉ, पोंटिंग, धोनी, क्लार्क, मॉर्गन भी पहुंचेंगे, जिन्हें स्पेशल ब्लेजर से सम्मानित किया जाएगा.
बिजनेसमैन्स भी लेंगे हिस्सा
12 साल बाद टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में हर भारतीय क्रिकेट फैन अब रोहित एंड कंपनी को खिताब जीतते देखने की दुआ कर रहा है. हाईवोल्टेज फाइनल देखने के लिए 8 राज्यों के मुख्यमंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास, रिलांयस इंड्रस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और उनका परिवार, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी सहित कई लोग वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए मैदान पर आ सकते हैं.
बॉलीवुड सितारों का लगेगा हुजूम
सेमीफाइनल देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे रणबीर कपूर, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, सिद्धार्थ मल्होत्रा , कियारा आडवाणी, जॉन एब्राहिम, विकी कौशल सहित कई बॉलीवुड सितारे फाइनल में शरीक हो सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन, सुनिल सेठ्ठी, केएल राहुल, शाहरुख खान, आमिर खान, सोहेल खान, रणवीर सिंह, दीपिका पाडुकोण, कटरीना कैफ सहित कई सुपरस्टार अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंच सकते हैं.