प्रादेशिक
वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार का जश्न मना रहे थे 7 कश्मीरी छात्र, गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SKUAST) के सात कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. इन कश्मीरी छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद जश्न मनाया और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे गए. छात्रों के ऊपर गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन सातों को एक गैर-कश्मीरी छात्र की शिकायत के बाद एक छात्रावास में जश्न मनाने के कुछ दिनों बाद उठाया गया था. गैर-कश्मीरी छात्र ने उस समय धमकी देने का आरोप लगाया था जब उसने और उसके जैसे कुछ अन्य लोगों ने जश्न मनाने पर आपत्ति जताई थी जिसमें पटाखे और अन्य आतिशबाजी छोड़ी गई थी. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तौकीर भट, मोहसिन फारूक वानी, आसिफ गुलजार वार, उमर नजीर डार, सैयद खालिद बुखारी, समीर राशिद मीर और उबैद अहमद के रूप में की है. UAPA जमानत की कड़ी शर्तें रखता है और इस कानून के तहत पकड़े गए संदिग्धों के लिए निचली अदालतों से राहत पाना अक्सर कठिन होता है.
जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उस सटीक आधार को बताने से इनकार कर दिया जिस पर इस मामले में यूएपीए लगाया गया था. अपनी शिकायत में, गैर-कश्मीरी छात्र ने आरोप लगाया है कि जोरदार जश्न ‘जीवे जीवे पाकिस्तान (पाकिस्तान लंबे समय तक जीवित रहें)’ के नारे और धमकियों ने उसके और जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले अन्य लोगों में डर पैदा कर दिया. शिकायतकर्ता कृषि विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर रहा है. वह अन्य राज्यों के कुछ ही छात्रों में से हैं. ज्यादातर जम्मू-कश्मीर से हैं.
छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे दिल्ली दौरा, भरतमंडपम में छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन, सफदरजंग में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मिलेंगे. यह बैठक राज्य में हवाई संपर्क और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के लिए अहम मानी जा रही है.
यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए रखेंगे प्रस्ताव : मुख्यमंत्री साय इस दौरान राज्य में नए हवाई मार्ग शुरू करने और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ के कृषि और औद्योगिक उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए हवाई कार्गो सेवाओं को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी.
औद्योगिक विकास के मद्देनजर अहम बैठक : छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं के विस्तार और औद्योगिक विकास को गति देने के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है. पर्यटन और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के लिहाज से भी इसे एक बड़ा कदम कहा जा रहा है.
संस्कृति और लोककला का होगा प्रदर्शन : भरतमंडपम में विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हाथकरघा, हस्तशिल्प, हर्बल और कृषि विभाग के प्रदर्शन स्टाल लगे हैं. आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और लोककला का प्रदर्शन होगा.
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर