उत्तराखंड
चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश AIIMS जा रहे सभी मजदूर, होगा हेल्थ चेकअप
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने के कारण सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को 17वें दिन सही सलामत वापस निकाल लिया गया। 16 दिनों बाद अंधेरे से निकले श्रमिकों में खुशी की लहर है। परिवार से मिलकर श्रमिकों ने राहत की सांस ली है।
चिनूक से एम्स जा रहे श्रमिक
उत्तरकाशी टनल हादसे से बचाए गए 41 कर्मचारी चिन्यालीसौड़ में भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान चिनूक में बैठ गए हैं। जिन्हें आगे की चिकित्सा जांच के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा है। सिलक्यारा उत्तरकाशी में सुरंग से निकल गए श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश लाये जाने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गए हैं।
हेलीपैड को चारों तरफ से कवर करके आमजन का यहां प्रवेश निषेध कर दिया गया है। सभी एंबुलेंस मौके पर तैनात कर दी गई है। चिकित्सक और स्टाफ भी यहां मौजूद है। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, तहसीलदार चमन सिंह, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी सहित अन्य अधिकारी मौके पर हैं।
रैट माइनर ने साझा किया रेस्क्यू अभियान का अनुभव
सिल्कयारा सुरंग से सभी 41 श्रमिकों के सफल बचाव पर रैट माइनर वकील हसन ने अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि हमने 18 मीटर तक एक पाइप लगाया… मुन्ना और मैं पार्टनर थे और अन्य 10 श्रमिक थे। जब उन्होंने हमें और हमने उनको देखा तो यह एक भावनात्मक एहसास था। सबकी आंखें नम थीं। सभी कर्मचारी बिना किसी खरोंच के सुरंग से बाहर आ गए।
उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी है। इसी के साथ ही सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, “समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष-2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया वर्ष आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, और सफलता लेकर आए, यही मेरी ईश्वर से कामना है। नव वर्ष नई ऊर्जा, नए संकल्प और नई प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने का अवसर है। आइए, हम सभी मिलकर उत्तराखण्ड को सशक्त, आत्मनिर्भर और देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें।” धामी ने कहा बीते वर्ष हमने प्रगति की ऊंचाइयों को छुआ और यह सब प्रदेशवासियों के सहयोग, विश्वास और समर्थन से ही संभव हो पाया है। इस नए साल पर भी हम सभी मिलकर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लेंगे।
वहीं, सीएम धामी ने नववर्ष पर जारी किए अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पारदर्शिता, जनभागीदारी और नई कार्य संस्कृति के साथ विकास की नई गाथा लिखने की उल्लेखनीय पहल की है। सरकार ने पर्यटन, खेती, बागवानी और पशुपालन जैसे संभावनाशील क्षेत्रों में अभिनव और दूरगामी प्रयास किए हैं, जिससे उत्तराखंड ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखी है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
-
नेशनल2 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
नेशनल2 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार ने किया नया दावा, महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा
-
प्रादेशिक3 days ago
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये