Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

क्या मप्र में शिवराज सिंह चौहान ही रहेंगे CM? प्रचंड जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी सी बात में छिपा है जवाब

Published

on

Shivraj Singh Chauhan Jyotiraditya Scindia

Loading

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी की तरफ से इस रेस में कई नेता हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस जीत पर जिस तरह का बयान दिया है उसके बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह चाहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाले।

बीजेपी की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह जनादेश किसी पार्टी के नफा नुकसान की बात नहीं है। यह साफ साफ बात है कि प्रजातंत्र में जो व्यक्ति जमीन से जुड़ा है, जो पार्टी जमीन से जुड़ी हुई है और जमीन के लिए कार्य करती है, उसी पार्टी पर जनता भरोसा करती है।

सिंधिया ने कहा शिवराज सिंह चौहान की जो नीतियां मप्र में रही हैं, जनता के कल्याण की नीतियां रही हैं। उसका पूरा लाभ बीजेपी को मिला है। केंद्र में हमारी डबल ईंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में चल रही है। इस त्रिमुर्ति का ही प्रतिफल है कि हम इस स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा केंद्र की त्रिमुर्ति और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और बीडी शर्मा के नेतृत्व में एक-एक बीजेपी का कार्यकर्ता एकजुट है। उसी का प्रतिफल है कि आज परिणाम हमारे पक्ष में आए हैं। सिंधिया ने कहा कि लाडली बहना योजना का बहुत बड़ा असर रहा है। लाडली बहना योजना गेमचेंजर रहा है। इसका पूर्ण श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह शिवराज सिंह चौहान को है।

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देखिए आज आप चाहे जो भी कहें लेकिन असल बात है जो जीता वही सिकंदर और सिंकदर का नाम है नरेंद्र मोदी। आप चाहे जो भी विश्लेषण करें, लेकिन यह जीत नरेंद्र मोदी की है। बीजेपी नरेंद्र मोदी की गारंटी लेकर मैदान ए जंग में उतरी थी। मोदी की गारंटी आज रंग लाई है। आजके हमारे परिणाम कई मामले में सुखद है। नरेंद्र मोदी की गारंटी ने जनता पर अमिट छाप छोड़ी है। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के वित्तीय अनुशासन पर मुहर लगाई है। यह चुनाव रिजल्ट गांधी परिवार के लिए डेथ साबित होगा।

ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर मातृ शक्ति ने भरोसा जताया है। यह केवल इसलिए नहीं कि हमने 33 फीसदी आरक्षण का बिल हमने पास कराया, बल्कि यह जनधन योजना के तहत देश की महिलाओं का पहली बार बैंक खाता खुलना है। चाहे मातृ वंदन योजना हो, चाहे पोषण अभियान हो। चाहे आयुष्मान योजना हो।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना का दौर जारी है। भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है। राज्य में भाजपा को मिलती बढ़त के बाद पार्टी के नेताओं की मेल मुलाकात बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। उसके बाद शिवराज सिंह चौहान बीजेपी दफ्तर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सहित अन्य नेता बैठक करते नजर आए। एक तरफ जहां भाजपा में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता भी मेल मुलाकात कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पार्टी दफ्तर पहुंचे। दोनों मतगणना की हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

IANS News

वसुधैव कुटुंबकम’ भारत का शाश्वत संदेश : योगी आदित्यनाथ

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के आदर्श वाक्य के महत्व पर जोर देते हुए इसे भारत की वैश्विक मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है। उन्होंने इसे भारत का शाश्वत संदेश बताते हुए कहा कि हमने हमेशा से शांति, सौहार्द और सह-अस्तित्व को प्राथमिकता दी है। सीएम योगी ने यह बात शुक्रवार को एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के दौरान अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम में 56 देशों के 178 मुख्य न्यायाधीश और डेलिगेट्स ने भाग लिया।

‘अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक’
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय संबंधों को विकसित करने और संघर्षों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए नैतिक मार्ग का अनुसरण करने के लिए हम सभी को प्रेरित करता है। उन्होंने समारोह को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि 26 नवंबर 2024 को संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष पूरे होंगे। यह संविधान के अंगीकृत होने के अमृत महोत्सव वर्ष की शुरुआत के दौरान आयोजित हो रहा है।

‘युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है’
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ दि फ्यूचर’ में दिये गये संबोधन की चर्चा करते हुए कहा कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है। युद्ध ने दुनिया के ढाई अरब बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है। उन्होंने दुनिया के नेताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और भयमुक्त समाज का निर्माण करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन को वैश्विक संवाद और सहयोग का मंच बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अनुच्छेद 51 की भावना के अनुरूप यह आयोजन विश्व कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करेगा। उन्होंने दुनिया भर के न्यायाधीशों से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने का भी आह्वान किया।

‘भारत विश्व शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध’
मुख्यमंत्री ने संविधान के अनुच्छेद 51 की चर्चा करते हुए कहा कि यह वैश्विक शांति और सौहार्द की दिशा में भारत की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान और सभी देशों के बीच सम्मानजनक संबंधों को बढ़ावा देने का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने भारत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि भारत विश्व शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।

सीएमएस के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि
सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी दूरदृष्टि और प्रयासों से यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण मंच बना है। उन्होंने डॉ. भारती गांधी और गीता गांधी को इस कार्यक्रम को अनवरत जारी रखने के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति, हैती रिपब्लिक के पूर्व प्रधानमंत्री सहित दुनिया के 56 देशों से आए हुए न्यायमूर्तिगण, सीएमएस की संस्थापक निदेशक डॉ भारती गांधी, प्रबंधक गीता गांधी किंगडन समेत स्कूली बच्चे और अभिभावकगण मौजूद रहे।

Continue Reading

Trending