मुंबई। मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद विपक्षियों ने I.N.D.I.A. (Indian National Developmental Inclusive Alliance) गठबंधन बनाया है। मौजूदा समय में इस गठबंधन में 27 दल शामिल है। विपक्षी दल लगातार I.N.D.I.A. गठबंधन बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच गठबंधन में धमिल उद्धव गुट की शिवसेना के मुख मत्र ‘सामना’ में इस गठबंधन की चुनौतियों और विपक्षी दलों को सलाह दी गई है।
रथ में 27 घोड़े लेकिन सारथी नहीं
सामना में लिखे लेख में सलाह दी गई है कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है। सभी सहयोगियों को एक साथ लेकर चलना चाहिए। साथ ही कहा कि इस रथ में कई घोड़े हैं, लेकिन बस कमी है तो सिर्फ सारथी की। 2024 के आम चुनाव में गठबंधन को मजबूत करने के लिए सारथी का होना जरूरी है।
लेख में कहा गया है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के रथ में 27 घोड़े हैं,लेकिन इसमें ‘सारथी’ नहीं है। ‘सारथी’ के न होने से रथ जमीन में फंस गया है। गठबंधन को एक संयोजक की जरूरत है। जो लोग कहते हैं कि संयोजक की कोई आवश्यकता नहीं है, वे इस गठबंधन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
138 साल होने के जश्न में डूबी कांग्रेस
सहयोगी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए लेख में कहा गया कि कांग्रेस 138 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इसके बजाए कांग्रेस को आने वाले आम चुनाव में कम से कम 150 सीटें जीतने का संकल्प करना चाहिए।
चर्चा है कि हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद 2024 के आम चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए गठबंधन के दलों के बीच संयुक्त अभियान, सीट बंटवारे, रणनीति पर विचार विमर्श करने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में एक बैठक होगी।