दादरी (हरियाणा)। हरियाणा के चरखी दादरी के हड़ौदी गांव में बच्चे के जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान हड़ौदी निवासी सुनील उर्फ राजा और रोहतक की नेहरू कॉलोनी निवासी नरेश पुत्र दयानंद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी नरेश से एक डोगा, 15 कारतूस और 7 खोल बरामद किए है।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमर ने बताया कि अटेला पुलिस चौक टीम एएसआई अजीत सिंह की अगुवाई में 24 दिसंबर को अटेला बस अड्डा पर अपराध की रोकथाम के लिए मौजूद थी। उसी दौरान टीम को सोशल मीडिया पर एक फोटो और दो वीडियो वायरल हुए मिले। वीडियो हड़ौदी निवासी सुनील उर्फ राजा के बेटा के जन्मदिन समारोह के थे।
इनमें सुनील उर्फ राजा अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर अपने दोस्त नरेश की डोगा बंदूक से और हड़ौदी निवासी परमवीर अपनी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा था। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था। पवन कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को मामले में कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह की टीम ने दो आरोपी सुनील उर्फ राजा और नरेश को काबू कर लिया। मामले की जांच अभी जारी है।