क्रिकेट
WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में अब रोहित से आगे विराट, देखें TOP-15 की लिस्ट
नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत 2019 में हुई थी और अब तक इसके दो फाइनल खेले जा चुके हैं। अगला फाइनल 2025 में खेला जाएगा, जिसको लेकर सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं। अंक तालिका में शीर्ष दो टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिलता है।
भारतीय टीम पिछली दो बार से फाइनल खेल रही है। टीम इंडिया की इस कामयाबी में दो दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का काफी योगदान रहा है। यह दोनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2019-25*) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-15 की लिस्ट में भी शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित ने पांच रन बनाए थे, जबकि विराट ने 38 रन की पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही विराट WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में 10वें स्थान पर पहुंच गए और रोहित को पीछे छोड़ दिया।
विराट के नाम अब इस चैंपियनशिप में 35 टेस्ट की 57 पारियों में 38.90 की औसत से 2101 रन हैं। इनमें चार शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, रोहित 11वें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 26 टेस्ट की 42 पारियों में 2097 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 52.42 का रहा है। रोहित ने अब तक सात शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा अन्य भारतीय में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे विराट-रोहित के बाद हैं। पुजारा ने 62 पारियों में 1769 रन (16वें स्थान) और रहाणे ने 49 पारियों में 1589 रन (20वें स्थान) बनाए हैं। WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शीर्ष पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। उन्होंने इस दौरान 47 टेस्ट की 86 पारियों में 50.46 की औसत से 3987 रन बनाए हैं। इनमें 12 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ हैं। लाबुशेन ने 71 पारियों में 55.45 की औसत से 3660 रन बनाए हैं। इनमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, स्मिथ ने 67 पारियों में 52.83 की औसत से 3223 रन बनाए हैं। इनमें नौ शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
WTC (2019 से अब तक) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज)
बल्लेबाज पारी रन 100s 50s
जो रूट 86 3987 12 16
मार्नस लाबुशेन 71 3660 11 16
स्टीव स्मिथ 67 3223 9 15
बेन स्टोक्स 73 2710 7 12
बाबर आजम 48 2570 8 15
उस्मान ख्वाजा 49 2412 7 11
डेविड वॉर्नर 65 2326 5 7
ट्रेविस हेड 58 2312 5 11
दिमुथ करुणारत्ने 45 2160 6 12
विराट कोहली 57 2101 4 9
रोहित शर्मा 42 2097 7 6
जैक क्राउली 61 2056 4 9
जॉनी बेयरस्टो 57 1998 6 6
केन विलियम्सन 32 1809 7 2
क्रेग ब्रेथवेट 56 1797 3 12
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
उत्तराखंड2 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी