नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सैम पित्रोदा ने कहा कि अगर EVM से जुड़ी चीजों को ठीक नहीं किया गया तो भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटें जीत सकती है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि चुनाव भारत के भाग्य का फैसला करने वाला होगा।
बता दें कि चुनाव आयोग ने हमेशा EVM पर आशंकाओं को खारिज कर दिया है और किसी भी संदेह को दूर करने के लिए हैकथॉन भी आयोजित किया है, कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी नेता बार-बार EVM में कथित तौर पर हेरफेर के मुद्दे को उठाते रहे हैं।