रामपुर। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खां ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि अगर मौका मिला तो वह भी इस पल के साक्षी बनेंगे। वह इस्लाम को मजबूती से मानते हैं। इसी के साथ भारतीय परंपरा का भी बहुत सम्मान करते हैं। होली, दीपावली, रक्षाबंधन पर्व भी बहुत श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
फतवे के साथ मिली थी धमकी
जब राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई थी, तब 21 दिए जलाकर खुशी का इजहार किया था। ऐसा करने पर उन्हें फतवे फरमान के साथ धमकियां भी मिली थीं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण के संकेत मिल रहे हैं। आमंत्रण मिलने पर वह अवश्य इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य होगा। इसमें शामिल होकर वह गौरवान्वित महसूस करेंगे।
अयोध्या में भंडारे को 35 क्विंटल चावल भेजा
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला हैं। इसके चलते अयोध्या में भंडारे को राइस मिलर्स एसोसिएशन तथा सामाजिक संगठनों द्वारा 35 क्विंटल चावल अयोध्या भेजा गया हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली कार्यक्रम में रामलला के श्री विग्रह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अनावरण किया जाएगा। इस दौरान वहां आयोजित होने वाले भंडारे के लिए क्षेत्र के राइस मिलर्स एसोसिएशन तथा सामाजिक संगठनों द्वारा 35 क्विंटल चावल को एकत्र कर अयोध्या भेजा गया है।