गुजरात
विश्व हिन्दू परिषद ने गुजरात सरकार से की मांग, 22 जनवरी को राज्य में घोषित करें अवकाश
अहमदाबाद। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गुजरात के वडोदरा शहर से प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर जलाई जाने वाली 108 फीट लंबी अगरबत्ती को भी रवाना कर दिया गया है। इसके बाद वडोदरा से ही अयोध्या के लिए एक विशालकाय दीपक भी रवाना किए जाएगा।
इस सब के बीच विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने गुजरात सरकार के समक्ष एक मांग रखी है। इसमें विहिप ने गुजरात के राम मंदिर के निर्माण में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा है कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन यानी कि 22 जनवरी को राज्य में अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
स्वामी नारायण संप्रदाय भी साथ में
विहिप के वरिष्ठ नेता अशोक रावल ने कहा कि हम चाहते हैं पूरे देश में गुजरात की इसकी पहल करें और इस दिन तमाम स्कूल-कॉलेजों समेत दफ्तरों की छुट्टी हो ताकि सभी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देख सकें।
अशोक रावल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं विश्व हिंदू परिषद् की तरफ 22 जनवरी को सरकार से अवकाश घोषित करने की मांग करता हूं। विश्व हिंदू परिषद की इस मांग का गुजरात के शक्तिशाली स्वामीनारायण संप्रदाय ने सभी समर्थन किया।
स्वामी नारायण संप्रदाय ने संतों ने कहा है कि ऐसा होने पर भावी पीढ़ी इस मौके का गवाह बन सकेगी। संतों का कहना है इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा जगहों पर प्राण-प्रतिष्ठा को लाइव दिखाया जाने की व्यवस्था भी जाए। सरकार की तरफ से कार्यक्रम किए जाएं।
सीएम भूपेंद्र पटेल गए थे अयोध्या
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पिछले महीने अयोध्या के दौरे पर गए थे। अयोध्या दौरे में पटेल ने वहां पर एक तीर्थ निवास के निर्माण का ऐलान किया था। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री के जाने की अटकलें हैं, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
गुजरात
गुजरात में PM के नाम पर शुरू होंगी तीन ‘नमोश्री’ योजनाएं, विधानसभा में पेश हुआ 3.32 लाख करोड़ का बजट
अहमदाबाद। केंद्र सरकार के अतंरिम बजट के अगले दिन गुजरात के वित्त मंत्री कनु देसाई ने विधानसभा में 2024-2025 के लिए राज्य सरकार का बजट पेश किया। कनु देसाई ने 3 लाख 32 हजार 465 करोड़ का बजट पेश किया। यह राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है।
वित्त मंत्री ने बजट में अमृतकाल के अगले 25 सालों को ध्यान में रघोषणाएं कीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गिफ्ट सिटी के साथ साबरमती रिवरफ्रंट के विस्तार का भी ऐलान किया। वित्त मंत्री ने गिफ्ट सिटी को सपनाें का शहर बनाने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बजट में कोई नया कर नहीं लगाने का ऐलान किया है।
पिछले साल वित्त मंत्री कनु देसाई ने 3.01 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। इस साल के बजट में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री के नाम पर योजनाएं लॉन्च करने का ऐलान किया है। इनमें नमो लक्ष्मी, नमो सरस्वती, नमो श्री शामिल हैं।
बजट की बड़ी बातें
- राज्य सरकार ने 7 नई महानगर पालिकाओं की घोषणा की है। इनमें नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, मेहसाणा, सुरेंद्रनगर और वडवाण को महानगर पालिका का दर्जा मिलेगा।
- वित्त मंत्री ने अपने बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 22,194 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
- इस साल के बजट में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के नाम पर योजनाएं लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें नमो लक्ष्मी, नमो सरस्वती, नमो श्री योजना शामिल हैं।
- अयोध्याधाम में गुजराती तीर्थयात्रियों के गुजरात भवन के निर्माण का ऐलान किया गया है। इसके लिए 50 करोड़ की आवंटित किए गए हैं।
- शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर घटाने के लिए गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव और फिर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
- प्रति प्रसव महिलाओं को 15,000 और आशा कार्यकर्ताओं को 3,000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने बजट में 53 करोड़ का प्रावधान किया है।
- गिफ्ट सिटी और उसके आसपास के विकास के लिए बजट में विशेष ऐलान किया गया है। इसमें 330 एकड़ में प्लांड ब्रीन बनाने का ऐलान किया गया है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- बजट में राज्य में 2500 नई एसटी बसें के साथ मेट्रो के विस्तार का ऐलान किया गया है।
- साबरमती रिवरफ्रंट को दुनिया का सबसे बड़ा रिवरफ्रंट बनाया जाएगा। अहमदाबाद के इंदिरा ब्रिज से लेकर गांधीनगर तक रिवरफ्रंट का विस्तार होगा।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा। बजट में स्थास्थ्य के बजट में 32.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
- बजट में शिक्षा में सुधार करने पर फोकस किया गया है। इसके लिए वित्त मंत्री ने 55,114 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
इमरजेंसी के लिए नया नंबर
वित्त मंत्री ने बजट में पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए एकल नंबर 112 नंबर प्रदान करने के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली शुरू करने का ऐलान किया है। इस नंबर को डायल करने पर यह व्यवस्था की गई थी कि शहरी इलाकों में 10 मिनट और ग्रामीण इलाकों में 30 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। प्रदेश में पुलिस एवं उपकरणों से सुसज्जित 1100 पुलिस वाहन तैनात किए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया