प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बैनर तले प्रयागराज के मुस्लिमों ने अक्षत कलश यात्रा में शामिल रामभक्तों पर पुष्पवर्षा की। प्रयाग दक्षिण भाग की पूजित अक्षत-कलश शोभा यात्रा के स्वागत में सड़कें भरी रहीं। कतार में खड़े लोग राम जानकी की भव्य झांकी पर पुष्पों की वर्षा करते रहे।
RSS और विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में रविवार को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान से दोपहर 12 बजे यात्रा की शुरुआत हुई। समाज सेवी राजेश चौरसिया ने राम भक्तों को साफा वितरित किया। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बैनर तले मुस्लिमों ने रामभक्तों पर फूल बरसाए और माल्यार्पण कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की।
सिर पर साफा बांध कर निकले राम भक्तों में यात्रा के प्रति लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। वटुकों ने मंत्रोच्चार के साथ प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और भक्त हनुमान की आरती उतारी। यात्रा में बज रहे धार्मिक गीतों पर महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने खूब नृत्य किया।
सभी कलशों को खुली जीप में रखकर यात्रा सबसे सबसे जान्सनगंज चौराहे पहुंची। वहां से हीवेट रोड, साउथ मलाका सब्जी मंडी, चंद्रलोक सिनेमा चौराहा, कोठापार्चा से होते हुए आर्य कन्या चौराहा पहुंची।
शहर के दक्षिणी इलाके में निकाली गई शोभायात्रा
आगे बढ़ते हुए मुट्ठीगंज चौराहा, राम भवन चौराहा, सुलाकी चौराहा, बताशा मंडी, घंटाघर चौराहा से होते हुए फिर एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज चौराहे पर समाप्त हुई। यात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी विद्याचेतन जी महाराज, योगी राजकुमार महाराज, काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश, विभाग प्रचारक आदित्य, संजीव, आशीष, वीरकृष्ण, गोपाल अग्निहोत्री, चारुमित्र , हेमंत, केपी सिंह, विनोद अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।
इसी तरह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बैनर तले मुस्लिमों ने रामभक्तों पर फूल बरसाकर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की। इस मौके पर फरीद साबरी, वकीम अहमद, मरियम खान आदि रहे।