Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

भारत-अफगान दूसरा T20 आज, विराट की वापसी से मिलेगी मजबूती; जानें संभावित Playing 11

Published

on

India vs Afghanistan T20 Playing 11 Prediction

Loading

इंदौर। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत अगर जीतता है तो तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। दोनों देशों के बीच यह पहली टी20 सीरीज है। इस मुकाबले में विराट कोहली की 14 माह बाद टी20 में वापसी होने जा रही है। वह मोहाली के मैच में नहीं खेले थे। जाहिर इस मुकाबले में सारी निगाहें विराट और पहले मैच में शून्य पर रनआउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी।

रोहित पर भी इस मैच में रन बनाने का दबाव होगा। विराट की टीम में वापसी के चलते दूसरे मैच की टीम में परिवर्तन भी देखे जा सकते हैं। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा इस मैच में भी प्रयोगों को प्राथमिकता देते दिख सकते हैं।

कौन होगा रोहित का जोड़ीदार

रोहित शर्मा ने मोहाली मैच में छह विकेट से जीत हासिल करने के बाद स्पष्ट किया था कि यह टी20 विश्व कप से पहले अंतिम सीरीज है। इस वजह से वह कुछ अलग तरह की चीजें अपनाना चाहते हैं। क्रिकेटरों को उनकी भूमिका से अलग जिम्मेदारी दी जा सकती है, जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण काम होगा। रोहित पिछले मैच में वॉशिंगटन सुंदर को 19वां ओवर दिया था।

वह यहां भी कुछ इस तरह के प्रयोग करते दिखाई देंगे। हालांकि रोहित पर खुद भी रन बनाने का दबाव होगा। देखना यह होगा कि रोहित के साथ इस मैच में विराट ओपनिंग करने उतरते हैं या फिर फिट होने पर यशस्वी या शुभमन गिल को आजमाया जाता है।

रन बनाने की कसर नहीं छोड़ेंगे विराट

विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतिम बार 2022 के टी-20 विश्वकप में खेले थे। इसके बाद ये दोनों क्रिकेटर जून में अमेरिका, वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्वकप की योजनाओं का हिस्सा नहीं थे। अचानक इन दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह दी गई।

यही कारण है कि विराट इस मैच में रन बनाकर अपने आलोचकों को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहेंगे। उन्होंने एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी इस देश के खिलाफ लगाया है। देखना यह होगा कि विराट की वापसी पर तिलक वर्मा टीम में रहते हैं या उन्हें बाहर किया जाता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार/आवेश खान।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending