नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज PMAY(G) के एक लाख लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम-जनमन के तहत PMAY(G) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की।
पीएम मोदी ने की लाभार्थियों से बातचीत
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश यही रहती है कि हर एक लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आप लोग जानते हैं कि यही मोदी की गारंटी है।
आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों ने खेलकूद में किया नाम रोशन
प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कहा कि आप लोगों का खेलकूद से नाता रहना चाहिए। आपने देखा होगा इन दिनों हमारे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों ने खेलकूद में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।
पीएम मोदी ने किया मनकुंवारी से संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा की मनकुंवारी बाई से संवाद किया। पीएम ने मनकुंवारी बाई से पूछा कि उन्हें सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है। मनकुंवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान में हम रहते हैं। पहले बिजली न होने की वजह से बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन अब नहीं होती।
उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि उनके परिवार में पांच लोग हैं। पहले जंगल जाकर सुखी लकड़ी इकट्ठा करना पड़ता था। उन्हें जलाकर ही खाना बना पाते थे, लेकिन आज उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से खाना कम समय में आसानी से बन जाता है।
पीने का पानी था हमारी लिए बड़ी चुनौती- मनकुंवारी
मनकुंवारी ने कहा कि हम पहाड़ी कोरवा हैं, हम पहाड़ों में रहने वाले हैं। पीने का पानी हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन आज सरकार ने घर तक पीने का साफ पानी पहुंचा दिया है।