Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हनीमून मनाने गोवा जा रहा था साहिल, मुक्काकांड के आरोपी को खानी पड़ी हवालात की हवा

Published

on

Indigo Viral Video

Loading

नई दिल्ली। घना कोहरा और खराब मौसम की वजह से पिछले कुछ दिनों में कई विमानों की संचालन मे दिक्कतें आई है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सोमवार को इंडिगो विमान (एयरबस A20N) के जरिए दिल्ली से गोवा जा रहे साहिल कटारिया में विमान के संचालन में देरी की वजह से गुस्से में आकर को-पायलट को मुक्का मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दिल्ली में खिलौने की दुकान चलाते हैं साहिल

आरोपी साहिल को लेकर एक जानकारी सामने आई है। दरअसल, साहिल अपनी पत्नी के साथ विमान में बैठ कर हनीमून मनाने गोवा जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने साहिल कटारिया के दावे को झूठा करार दिया है। पुलिस ने कहा कि साहिल की शादी के पांच महीने पूरे हो चुके हैं। 28 वर्षीय साहिल दिल्ली में खिलौना की दुकान चलाते हैं।

‘चलना है तो चला…नहीं तो खोल गेट’

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साहिल  को-पायलट को धमकाते हुए यह कह रहा है कि “चलाना है चला, नहीं चलना मत चला, गेट खोलो।

हिरासत में लिए गए साहिल, फिर हुए बरी

साहिल के इस हरकत पर एयरोपोर्ट प्रशासन ने कार्रवाई भी की। साहिल कटारिया को अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसमें ‘स्वेच्छा से चोट पहुंचाना’ और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41 शामिल है, जो पुलिस को बिना वारंट के गिरफ्तारी करने की अनुमति देती है। हालांकि, सोमवार देर रात पुलिस ने आरोपी को बरी कर दिया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending