वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मामले को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने पर सुनवाई की। इसमें उन्होंने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने पर सहमति दे दी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दोनों पक्षों को एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट हार्ड कॉपी में दी जाएगी। इस सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग लगातार की जा रही थी। अब तक मुस्लिम पक्ष रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने का विरोध कर रहा था। बुधवार की सुनवाई में जिला जज ने अहम फैसला दे दिया है।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल
वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में ASI सर्वे रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। बुधवार को एएसआई की टीम ने सर्वे रिपोर्ट दाखिल किया। वर्ष 1991 में आदि विश्वेश्वर की ओर से ज्ञानवापी मसले पर याचिका दायर की गई है। याचिका पर पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लोअर कोर्ट को छह माह में सुनवाई का आदेश दिया है। इसके बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई।
फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एएसआई को ज्ञानवापी पर सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। एएसआई ने बुधवार को लोअर कोर्ट में रिपोर्ट दायर कर दी। अब इस मामले में लोअर कोर्ट सुनवाई को आगे जारी रखेगी। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में सुनवाई पूरी कर कोर्ट की ओर से कोई निर्णय आ सकता है।